Sukanya Samriddhi Yojana : अब बेटियों की पढ़ाई और शादी की चिंता ख़त्म! सरकार की इस शानदार स्कीम में करें निवेश, जाने पूरी डिटेल...

Sukanya Samriddhi Yojana: Now the worries about daughters' education and marriage are over! Invest in this wonderful scheme of the government, know the complete details... Sukanya Samriddhi Yojana : अब बेटियों की पढ़ाई और शादी की चिंता ख़त्म! सरकार की इस शानदार स्कीम में करें निवेश, जाने पूरी डिटेल...

Sukanya Samriddhi Yojana : अब बेटियों की पढ़ाई और शादी की चिंता ख़त्म! सरकार की इस शानदार स्कीम में करें निवेश, जाने पूरी डिटेल...
Sukanya Samriddhi Yojana : अब बेटियों की पढ़ाई और शादी की चिंता ख़त्म! सरकार की इस शानदार स्कीम में करें निवेश, जाने पूरी डिटेल...

Sukanya Samriddhi Yojana :

 

नया भारत डेस्क : एसएसवाई ऐसी स्कीम है जो कि आपकी बेटी के भविष्य के लिए अच्छा खासा फंड देती है। इस योजना में बाकी सेविंग स्कीम्स की तुलना न केवल ज्यादा ब्याज मिल रहा है बल्कि लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने का बढ़ावा भी मिलता है। इस स्कीम में निवेश कर आप अपनी बिटिया के आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। एसएसवाई एक ऐसी स्कीम है जो कि सरकार के द्वारा समर्थित 100 फीसदी सुरक्षित योजना है। इसमें यदि रेगुलर निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी में तगड़ा फंड जमा कर सकते हैं। (Sukanya Samriddhi Yojana)

अगर आपकी बेटी हैं तो उसकी शादी और हायर एजुकेशन की चिंता तो होगी। आज के समय ही इतनी ज्यादा महंगाई है तो आने वाले 21 सालों के बाद महंगाई कितनी ज्यादा हो सकती है। जिसके बाद बेटी की शादी और पढ़ाई आदि का खर्च बढ़ जाएगा। इसको एसएसवाई स्कीम ने इसको काफी आसान बना दिया है। इस स्कीम ने बिटिया की पढ़ाई और शादी की टेंशन को खत्म कर दिया है। इस स्कीम में मात्र 250 रुपये जमा करना होता है। जो कि पहले 1000 रुपये थे। वहीं फाइनेंशियल ईयर में मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। (Sukanya Samriddhi Yojana)

8 फीसदी उठाएं सालान ब्याज

एसएसवाई स्कीम को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में शुरु किया गया था। इस स्कीम को बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ अभियान के तहत शुरु किया गया था। इस स्कीम में बेटियों को 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। (Sukanya Samriddhi Yojana)

जानिए कितने सालों तक करना होगा निवेश

वहीं एसएसवाई स्कीम में मैच्योरिटी अवधि 21 साल की है। अगर आप किसी नाबालिक के लिए खाता ओपन करता हैं तो वह 21 साल में मैच्योर हो जाएगा। इस खाते में आपको 15 सालों तक निवेश करना होता है। वहीं बचे हुए 6 सालों में स्कीम के तहत ब्याज मिलता है। इस खाते को लेकर ये ध्यान रखें कि बेटी के 10 साल पूरे होने से पहले पोस्ट ऑफिस में ओफन करना होगा। एसएसवाई स्कीम में 2 बेटियों का खाता ओपन किया जा सकता है। जुड़वा बेटियों के होने पर 2 से ज्यादा खाते खोले जा सकते हैं। (Sukanya Samriddhi Yojana)

60 लाख के लिए कितना करें निवेश

एसएसवाई स्कीम में यदि आप 60 लाख रुपये प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 11250 रुपये का निवेश करना होता है। इस हिसाब से सालाना 1 लाख 35 हजार रुपये प्राप्त होंगे। इसके अलावा 15 सालों के लिए 20 लाख 25 हजार रुपये का निवेश करना होता है। मैच्योरिटी होने पर कुल 66 लाख 61 हजार 81 रुपये का फंड मिलेगा। जिसमें 8 फीसदी के दर के हिसाब से ब्याज की रकम 40 लाख 36 हजार 81 रुपये की होगी। (Sukanya Samriddhi Yojana)