Bank News : RBI की बड़ी कार्यवाही, इन तीन बैंकों के ग्राहकों को तगड़ा झटका, कहीं आपका भी तो अकाउंट नही इनमे, जान ले...
Bank News: Big action by RBI, a big blow to the customers of these three banks, if you also have an account in them, find out... Bank News : RBI की बड़ी कार्यवाही, इन तीन बैंकों के ग्राहकों को तगड़ा झटका, कहीं आपका भी तो अकाउंट नही इनमे, जान ले...




Bank News :
नया भारत डेस्क : अगर आपने पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और बैंक ऑफ इंडिया से लोन ले रखा है तो आपको ईएमआई (EMI) अब बढ़ने वाली है। दरअसल इन तीनों बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा कर दिया है। बैंकों के इस फैसले से आप पर ईएमआई (EMI) को बोझ बढ़ जाएगा। (Bank News)
बता दें कि होम लोन और ऑटो लोन समेत ज्यादातर कंज्यूमर लोन इसी एमसीएलआर से जुड़े होते हैं। आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने अपने MCLR में बदलाव किया है। बैंकों वेबसाइटों के अनुसार, नई ब्याज दरें एक अगस्त से प्रभावी हो चुकी हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने MCLR को 8.10 फीसदी कर दिया है। एक महीने के टेन्योर के लिए MCLR को 8.20 फीसदी बैंक ने रखा है। (Bank News)
तीन और छह महीने का MCLR अब 8.30 फीसदी और 8.50 फीसदी है। वहीं एक साल के लिए MCLR अब 8.60 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी है। बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR में बढ़ोतरी की है। बैंक ने ओवरनाइट लोन के लिए MCLR को 7.95 फीसदी और एक महीने के लिए 8.15 फीसदी कर दिया है। (Bank News)
तीन महीने और छह महीने के लिए MCLR की दर को क्रमश: 8.30 फीसदी और 8.50 फीसदी रखा गया है। बैंक ने एक साल से लिए MCLR को 8.70 फीसदी और तीन साल केलिए 8.90 फीसदी तय किया है। आईसीआईसीआई बैंक ने सभी अवधि के लोन के लिए MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एक महीने की MCLR दर 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.40 फीसदी हो गई है। (Bank News)
तीन और छह महीने के लिए MCLR बढ़कर 8.45 और 8.80 फीसदी हो गई है। वहीं एक साल के लिए MCLR को 8.85 फीसदी से बढ़ाकर 8.90 फीसदी कर दिया गया है। बता दें कि MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर से होती है, जिसके नीचे कोई भी बैंक ग्राहकों को लोन नहीं दे सकता है। बैंकों के लिए हर महीने अपना ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल का MCLR घोषित करना अनिवार्य होता है। MCLR बढ़ने का मतलब है कि मार्जिनल कॉस्ट से जुड़े लोन जैसे- होम लोन, गाड़ियों के लोन पर ब्याज दरें बढ़ जाएंगी। (Bank News)