OnePlus 11 5G : तगड़ा ऑफर! मात्र ₹16,899 में मिल रहा है वनप्लस का 61,999 रुपये वाला फोन, 100W फास्ट चार्जिंग भी, जाने ऑफर डिटेल...
OnePlus 11 5G: Strong offer! OnePlus phone worth Rs 61,999 is available for just ₹ 16,899, 100W fast charging also, know offer details... OnePlus 11 5G : तगड़ा ऑफर! मात्र ₹16,899 में मिल रहा है वनप्लस का 61,999 रुपये वाला फोन, 100W फास्ट चार्जिंग भी, जाने ऑफर डिटेल...




OnePlus 11 5G :
नया भारत डेस्क : OnePlus ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने OnePlus 11 को आधिकारिक तौर पर पेश किया है. ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ अब तक का सबसे सस्ता Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर वाला फोन है. कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत कम रखकर Samsung और iQOO जैसे ब्रांड्स के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. हम बात कर रहे हैं 62 हजार रुपये के OnePlus 11 5G फोन की। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसे 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। कैसे और कहां मिल रही ये डील, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ… (OnePlus 11 5G)
20 हजार से कम में 62 हजार का फोन
हम यहां आपको OnePlus 11 5G के टॉप वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं, जो 16GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। दरअसल, Amazon पर OnePlus 11 5G का टॉप मॉडल 61,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। (OnePlus 11 5G)
अमेजन फोन पर 43,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है साथ ही बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 16,899 रुपये (₹61,999 – ₹2,000 – ₹43,100 ) रह जाएगी। है ना कमाल की डील! इससे पहले की ऑफर खत्म हो जाए, तुरंत इस डील का फायदा उठा लीजिए! (OnePlus 11 5G)
(नोट- एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। खरीदारी करने से पहले अमेजन पर जाकर बैंक और एक्सचेंज ऑफर अच्छी तरह से चेक कर लें।)
स्पेसिफिकेशन
फोन तीन कलर ऑप्शन OnePlus 11 5G- Titan Black, Eternal Green और Marble Odyssey कलर ऑप्शन में आता है। बता दें कि Marble Odyssey कलर वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट- 8GB+128GB और 16GB+256GB में उपलब्ध है। फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। (OnePlus 11 5G)
तगड़ा कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
फोटोग्राफी के लिए, फोन में तीन दमदार रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस, 48 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। फोन 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करता है। (OnePlus 11 5G)