Reliance Jio Recharge Plan : अब 84 नहीं पुरे 90 दिन चलेगा जिओ सिम, कंपनी ने लांच किया ये खास प्रीपेड प्लान, जाने डिटेल...
Reliance Jio Recharge Plan: Now Jio SIM will last for 90 days, not 84, the company has launched this special prepaid plan, know the details... Reliance Jio Recharge Plan : अब 84 नहीं पुरे 90 दिन चलेगा जिओ सिम, कंपनी ने लांच किया ये खास प्रीपेड प्लान, जाने डिटेल...




Reliance Jio Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : रिलायंस जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. जियो के नये प्लान की कीमत 749 रुपये है और इसमें जियो यूजर्स को 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जा रहा है. 749 रुपये वाला प्लान उन ग्राहकों के लिए खासतौर पर बनाया गया है, जो पूरे तीन महीने की वैलिडिटी चाहते हैं. (Reliance Jio Recharge Plan)
रिलायंस जियो के 749 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है, जिसमें उन्हें 2GB हर दिन डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS हर दिन के मिलते हैं. जियो अपने एनिवर्सरी ऑफर के तहत कस्टमर्स को 14GB एक्स्ट्रा 4G डेटा वाउचर दे रहा है. (Reliance Jio Recharge Plan)