Upcoming EV : इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तहलका मचाने MG ला रहा है अपनी ये नई EV कार, भरे पड़े है कई एडवांस फीचर...
Upcoming EV: MG is bringing its new EV car to create a stir in the electric car market, it is loaded with many advanced features... Upcoming EV : इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तहलका मचाने MG ला रहा है अपनी ये नई EV कार, भरे पड़े है कई एडवांस फीचर...




Upcoming EV :
नया भारत डेस्क : MG motors की सेल में तगड़ा इज़ाफ़ा हुआ है | SUV श्रेणी में एमजी हेक्टर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है। बता दें कि एमजी मोटर ने पिछले महीने यानी फरवरी, 2024 में कुल 4,532 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि इस साल अब तक एमजी मोटर ने कोई भी नया प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया है। Toyota की इस कार की 1,53,450 प्रतिशत बढ़़ गई बिक्री, खरीदने के लिए टूट पड़़े लोग (Upcoming EV)
MG Excelor EV
एमजी मोटर इंडिया भारत में अभी अपनी दो इलेक्ट्रिक कार की बिक्री कर रही है। इसमें एक एंट्री लेवल Comet EV और दूसरी प्रीमियम SUV ZS EV शामिल है। अब कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी मोस्ट–अवेटेड Excelor EV को ट्रेडमार्क कराया है। एमजी मोटर की अपकमिंग EV का मुकाबला मार्केट में टाटा नेक्सन EV, महिंद्रा XUV400 EV और आने वाली मारुति सुजुकी eVX से होना है। (Upcoming EV)
MG Gloster Facelift
बता दें कि एमजी मोटर ने भारत में साल 2020 में ग्लॉस्टर एसयूवी को लॉन्च किया था। अब कंपनी पहली बार इसे मिड–लाइफ अपडेट देने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि कार के एक्सटीरियर में भारी बदलाव होंगे। हालांकि, अपकमिंग फेसलिफ्ट एसयूवी के इंजन में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। एमजी ग्लॉस्टर में ग्राहकों को दो इंजन ऑप्शन मिलता है। पहला इंजन 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो 161bhp की अधिकतम पावर और 375Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। (Upcoming EV)