VIP Mobile Number: क्या आप भी खोज रहे है फ्री में VIP मोबाइल नंबर! इस तरीके से करे प्राप्त, नंबर देख दंग रह जायेंगे लोग...
VIP Mobile Number: Are you also looking for free VIP mobile number! Get it done in this way, people will be stunned to see the number... VIP Mobile Number: क्या आप भी खोज रहे है फ्री में VIP मोबाइल नंबर! इस तरीके से करे प्राप्त, नंबर देख दंग रह जायेंगे लोग...




VIP Mobile Number :
VIP मोबाइल नंबर्स को पसंद करने वाले यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है. खासकर युवाओं में इसका जबरदस्त क्रेज दिखाई पड़ता है. पहले इन नंबर्स को खरीदने के लिए यूजर्स को महीनों तक का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब आप इसे कुछ घंटों में ही हासिल कर सकते हैं. खास बात ये है कि इसके लिए आपको चार्ज भी देने की जरूरत नहीं है. आपको ये सिम फ्री में दिया जाएगा सिर्फ आपको इसके प्लान के लिए पेमेंट करनी पड़ेगी वो भी आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं. (VIP Mobile Number)
वीआई ग्राहक कंपनी की वेबसाइट https://www.myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online से अपनी उपलब्धता की जांच कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों से क्षेत्र के पिन कोड और उनके मोबाइल नंबर जैसे डिटेल्स की जरूरत होती है. जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, फिर वे प्रीमियम नंबरों की सूची में से चुन सकते हैं. अंत में, उन्हें ऑर्डर देने के लिए अपना नाम और एड्रेस दर्ज करना होगा. कंपनी का दावा है कि वह जीरो डिलीवरी चार्ज के साथ ग्राहकों को नया सिम कार्ड देगी. (VIP Mobile Number)
क्या है परचेज करने का प्रोसेस:
अगर आप स्पेशल नंबर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, इसके बाद आपको फ्री फैंसी नंबर चुनने का ऑप्शन मिलेगा. जब आप नंबर चुन लेंगे तब आपको पोस्टपेड या प्रीपेड में से एक ऑप्शन चुनना पड़ेगा. इसके बाद आपको घर का पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा. (VIP Mobile Number)
अब आपको OTP से इस प्रक्रिया को पूरा करना होता है और सिम आपके घर पर पहुंचा दिया जाता है. इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से सिम को घर पर मंगवा सकते हैं, जैसा कि हमने बताया कि आपको नंबर चुनने का ऑप्शन मिलता है तो आप अपनी पसंद का सिम खरीद सकते हैं और कई ऑप्शन्स में से पसंद कर सकते हैं. (VIP Mobile Number)
कौन सी कंपनी दे रही है ये ऑफर:
वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को फ्री में स्पेशल नंबर प्रोवाइड कर रही है. इसके लिए ग्राहकों को ना तो एक्स्ट्रा चार्ज देना है और ना ही इसे खरीदने के लिए बाहर जाने की जरूरत है. तो चलिए जान लेते हैं किस प्रोसेस के जरिए इसे परचेज कर सकते हैं. (VIP Mobile Number)