PAN Card Yojana : खुशखबरी! अगर आपकी पत्नी के पास भी है पैन कार्ड तो सरकार दे रही है पूरे 10000 रूपए, बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम....
PAN Card Yojana: Good news! If your wife also has PAN card, then the government is giving full 10000 rupees, you just have to do this small work. PAN Card Yojana : खुशखबरी ! अगर आपकी पत्नी के पास भी है पैन कार्ड तो सरकार दे रही है पूरे 10000 रूपए, बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम....




PAN Card Yojana :
नया भारत डेस्क : पैन कार्ड (Pan Card) आज के समय में एक जरूरी डॉक्युमेंट है. जिसमे सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार देश के सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को 1 लाख रूपये नकद देने जा रही है. यूट्यूब के योजना फॉर यू नाम के चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. (PAN Card Yojana)
वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है. साथ ही इसके थंबनेल में लिखा है, पत्नी के पास पैन कार्ड है तो खाते में मिलेगी 1 लाख रुपये की नकद राशि, बड़ा मौका करें आवेदन”. बता दें कि इस चैनल को करीब 15 लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है.
बता दें कि इस तरह की किसी योजना का जिक्र अभी तक किसी भी मीडिया हाउस की तरफ से अपनी चैनल, वेबसाइट या अखबार के माध्यम से नहीं किया गया है. अमूमन देखा गया है कि सरकार की तरफ से जब भी कोई योजना लॉन्च की जाती है तो उसके बारे में मीडिया प्लेटफॉर्मों में जरूर देखने या पढने को मिल जाता है. (PAN Card Yojana)
मिल रहे हैं 1,00,000 रुपये
इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं. सामने एक पोस्ट आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को ₹1,00,00 की नगद राशि प्रदान कर रही है. इस पोस्ट को देखने के बाद में पीआईबी ने फैक्ट चेक के जरिए इसकी सच्चाई के बारे में पता लगाया है. (PAN Card Yojana)
पीआईबी ने किया ट्वीट
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि ‘Yojna 4u’ नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को ₹1,00,00 की नगद राशि प्रदान कर रही है.
दावा है पूरी तरह से फर्जी
फैक्ट चेक के बाद में पता चला है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार की तरफ से इस तरह की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. साथ ही सरकार ने कहा है कि इस तरह की वायरल खबरों के किसी के भी साथ शेयर न करें और सिर्फ सरकारी वेबसाइट पर ही भरोसा करें.
वायरल मैसेज का आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो बिल्कुल भी परेशान न हो. इस तरह के फर्जी मैसेज को किसी के साथ शेयर न करें. इसके अलावा आप भी किसी भी खबर का फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः [email protected] पर भी वीडियो भेज सकते हैं. (PAN Card Yojana)