Fixed Deposit Rate Hike: ये दो सरकारी बैंक एफडी पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज...सीनियर सिटीजन के लिए खास ‘ऑफर’, जानिए कितना मिल रहा रिटर्न...

Fixed Deposit Rate Hike: These two government banks are giving the highest interest on FD… Special ‘offer’ for senior citizens, know how much return is being received… Fixed Deposit Rate Hike: ये दो सरकारी बैंक एफडी पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज...सीनियर सिटीजन के लिए खास ‘ऑफर’, जानिए कितना मिल रहा रिटर्न...

Fixed Deposit Rate Hike: ये दो सरकारी बैंक एफडी पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज...सीनियर सिटीजन के लिए खास ‘ऑफर’,  जानिए कितना मिल रहा रिटर्न...
Fixed Deposit Rate Hike: ये दो सरकारी बैंक एफडी पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज...सीनियर सिटीजन के लिए खास ‘ऑफर’, जानिए कितना मिल रहा रिटर्न...

Fixed Deposit Rate Hike :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की नीति में रेपो दर में 35 आधार अंकों की वृद्धि की जोकि पूर्वानुमानों के अनुरूप था. देश के कई सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 7% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. सीनियर सिटीजन को इस FD पर 0.5% ज्यादा ब्याज मिल रहा है. अगर आप भी लंबी अवधि में कम जोखिम और बेहतर रिटार्न का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इन बैंक्स की फिक्स्ड डिपॉजिट पर भरोसा कर सकते हैं. दरअसल अगर आप कम टैक्स के दायरे में आते हैं और कम निवेश के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए FD बेहतर ऑप्शन है. आइए जानते हैं कौन-सा बैंक कितना दे रहा है रिटर्न. (Fixed Deposit Rate Hike)

FD पर केनरा बैंक की ब्याज दरें :

केनरा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक सालाना ब्याज प्रदान कर रहा है. 7 से 45 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर केनरा बैंक 3.25 प्रतिशत की दर से ब्याद दे रहा है. 46 दिनों से 90 दिनों और 91 से 179 दिनों की अवधि की डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 180 से 269 दिन और 270 दिन से एक साल से कम की अवधि के लिए केनरा बैंक 5.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक एक वर्ष के टेन्योर के लिए FD पर 6.75 प्रतिशत रिटर्न की पेशकश कर रहा है. जबकि एक वर्ष से अधिक से लेकर दो वर्ष से कम की अवधि के लिए केनरा बैंक 6.80 प्रतिशत प्रति वर्ष दी दर से ब्याज दे रहा है. (Fixed Deposit Rate Hike)

सबसे अधिक ब्याज दर :

यह सरकारी बैंक 666 दिनों की अवधि की डिपॉजिट पर सबसे अधिक 7 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. दो साल से अधिक और 3 साल से कम की डिपॉजिट पर केनरा बैंक 6.80 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 5 साल और उससे अधिक के लिए कर सेविंग एफडी पर केनरा बैंक 6.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. ये सभी ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर लागू हैं और 19 दिसंबर 2022 से प्रभावी हैं. (Fixed Deposit Rate Hike)

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की FD दरें :

पंजाब नेशनल बैंक ने एक जनवरी 2023 से फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखा है. 46 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके अलावा पीएनबी 180 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली FD पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक ने 1 वर्ष से 665 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर मिलने वाली ब्याज दर में 45 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसके साथ ब्याज दर 6.30 फीसदी से बढ़कर 6.75 फीसदी हो गई है. (Fixed Deposit Rate Hike)

इसी तरह पीएनबी ने 667 दिनों से 2 साल और 2 साल से ऊपर और 3 साल तक की एफडी दरों को बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया है. इससे पहले, पीएनबी एफडी ब्याज दर 667 दिनों से 2 साल की अवधि लिए 6.30 फीसदी थी. 666 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर पीएनबी सामान्य लोगों को 7.25 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न दे रहा है. पीएनबी वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है. (Fixed Deposit Rate Hike)

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की एफडी ब्याज दरें :

26 दिसंबर 2022 से प्रभावी बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘बड़ौदा तिरंगा प्लस’ डिपॉजिट स्कीम के तहत 399 दिनों की अवधि के लिए सावधि जमा पर 7.05 फीसदी की दर से रिटर्न दे रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा फिक्स्ड डिपॉजिट पर तीन फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा. किसी भी अन्य बैंक की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा भी वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज देता है. पांच साल और उससे अधिक की अवधि की सेविंग डिपॉजिट पर बैंक ऑफ बड़ौदा 6.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. (Fixed Deposit Rate Hike)