Indian Railway Train Ticket : अब टिकट खो जाने या चोरी हो जाने की चिंता खत्म! रेलवे ने काउंटर टिकट को लेकर नया नियम...
Indian Railway Train Ticket: Now the worry of ticket being lost or stolen is over! Railways has made new rules regarding counter tickets... Indian Railway Train Ticket : अब टिकट खो जाने या चोरी हो जाने की चिंता खत्म! रेलवे ने काउंटर टिकट को लेकर नया नियम...




Indian Railway Train Ticket :
नया भारत डेस्क : अब आप रेलवे स्टेशन के साथ ही ऑनलाइन भी बड़ी आसानी से ट्रेन की टिकट को बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से आप ई-टिकट और आई-टिकट बुक कर सकते हैं। अब रास्ते में टिकट खो जाने का डर नहीं सताएगा। न ही खो जाने पर आधा पैसा देकर टिकट बनवाने के लिए परेशान होना पड़ेगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) के ई-टिकट की तरह विंडो टिकट भी मोबाइल के मैसेज पर मान्य होगा। जल्द ही यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है। (Indian Railway Train Ticket)
रेल आरक्षण में अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) सिस्टम आ रहा है और इस वजह से कई अहम बदलाव हो रहे हैं। उन्हीं में एक अहम बदलाव टिकटिंग सिस्टम को लेकर भी होगा। वर्तमान में जैसे आईआरसीटीसी द्वारा बुक कराया टिकट सिर्फ मैसेज पर ही मान्य हो जाता है। वैसे ही रेलवे आरक्षण काउंटर से भी टिकट लेने पर मोबाइल पर मैसेज पहुंचेगा जिस पर यात्रा मान्य होगी। (Indian Railway Train Ticket)
इस सिस्टम के बदल जाने से सबसे अधिक सुविधा ये होगी कि टिकट खोने, फट जाने या छूट जाने जैसा कोई डर नहीं होगा। वर्तमान में अगर विंडो टिकट गुम हो जाए और वह वेटिंग में है तो यात्रा तो दूर की बात है यात्रियों को बिना टिकट रिफंड भी नहीं मिलेगा। अगर बर्थ कंफर्म है और टिकट गुम हो गया है तो भी आपको 50 फीसदी का किराया देकर डुप्लीकेट टिकट जारी कराना होगा। (Indian Railway Train Ticket)
वर्तमान समय में टिकटों की बुकिंग में सबसे अधिक आईआरसीटीसी की है। कुल आरक्षण बुकिंग में आईआरसीटीसी की 70 फीसदी हिस्सेदारी है तो रेल काउंटरों से जारी होने वाली टिकटों की हिस्सेदारी 30 फीसदी है। दरअसल, रेलवे टिकट काउंटर चार्ट बनने के बाद भी अगर प्रतीक्षा सूची में है तो खुद से निरस्त नहीं होता है। जबकि ई-टिकट में वेटिंग टिकट कंफर्म न होने की स्थिति में खुद ही निरस्त हो जाता है। (Indian Railway Train Ticket)