EPFO PF Interest Payment: EPFO ने दिया जवाब, कब आएगा PF पर ब्याज का पैसा? EPFO ने दी इसकी पूरी जानकारी, फटाफट ऐसे करें पता....
EPFO PF Interest Payment: EPFO gave the answer, when will the interest money on PF come? EPFO has given complete information about it, know this way immediately.... EPFO PF Interest Payment: EPFO ने दिया जवाब, कब आएगा PF पर ब्याज का पैसा? EPFO ने दी इसकी पूरी जानकारी, फटाफट ऐसे करें पता....




EPFO PF Interest Payment :
नया भारत डेस्क : इंतजार खत्म... अब प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर्स के लिए ब्याज की रकम आना शुरू हो जाएगी. ईपीएफओ ने अभी तक कर्मचारियों के पीएफ पर मिलने वाले ब्याज का पैसा ट्रांसफर नहीं किया है। वित्त वर्ष 2022-23 खत्म होने वाला है और नया वित्त वर्ष 2023-24 शुरू होने वाला है। अभी तक 2021-22 वित्त वर्ष का पीएफ पर ब्याज खाताधारकों के खाते में नहीं आया है। ईपीएफ अकाउंट पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला किया था लेकिन ये अभी तक कर्मचारियों के EPF खाते में नहीं आया है। इसकी शिकायत कई खाताधारक ट्विटर पर ईपीएफओ से कर रहे हैं। एक शिकायत पर ईपीएफओ ने जवाब भी दिया है। (EPFO PF Interest Payment)
खाते में जल्द आएगी राशि
ट्विटर पर जवाब देते हुए ईपीएफओ ने कहा कि ब्याज की राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया चलती रहती है. ये आपके खाते में जल्दी नजर आएगी. ब्याज की रकम का पेमेंट पूरा किया जाएगा. खाताधारक को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा. माना जा रहा है कि 6.5 करोड़ लोगों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. EPFO खाताधारकों का इंतजार लगातार लंबा हो रहा है. PF Interest का पैसा बीते कुछ सालों से खाताधारकों को समय पर नहीं मिल पा रहा है. (EPFO PF Interest Payment)
पीएफ के नियमों में बदलाव
पीएफ के नियमों में बदलाव की बात करें तो सरकार ने 1 फरवरी 2023 को देश का आम बजट पेश करते हुए ईपीएफ के पैसों की निकासी को लेकर राहत देने का ऐलान किया था. नए नियम के तहत अब PF में जमा पैसों की निकासी पर टीडीएस कटौती 30 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दी गई है. सरकार के इस फैसले से ऐसे पीएफ खाताधारकों को फायदा होगा जिनका पैन कार्ड उनके PF Account में अपडेट नहीं है. अभी तक अगर किसी का पैन कार्ड EPFO के रिकॉर्ड में अपडेटेड नहीं है, तो उसे पैसे निकालने पर 30 फीसदी की दर से टीडीएस का भुगतान करना पड़ता था. (EPFO PF Interest Payment)
सैलरी से कितनी होती है कटौती?
किसी कर्मचारी की सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती EPF अकाउंट के लिए की जाती है. एम्प्लॉयर की तरफ से एंप्लाई की सैलरी में की गई कटौती का 8.33 फीसदी ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में, जबकि 3.67 फीसदी ईपीएफ में पहुंचता है. अपने खाते में आने वाले ब्याज के पैसों के बारे में जानकारी पाने के लिए सरकार ने कई तरह के विकल्प मुहैया कराए हैं. (EPFO PF Interest Payment)
सबसे कम ब्याज दर
मार्च 2022 में पीएफ अकाउंट में जमा पर मिलने वाले ब्याज की दर को 8.5% से घटाकर 8.1% कर दिया था. यह करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है. इससे पहले 1977-78 में ब्याज दर 8% तय की गई थी. इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही. वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था. (EPFO PF Interest Payment)