Buy Powerbank : तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे है ये कई दमदार पावरबैंक! यहाँ देखे टॉप-5 की लिस्ट...
Buy Powerbank: These powerful powerbanks are available with huge discounts! See the top-5 list here... Buy Powerbank : तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे है ये कई दमदार पावरबैंक! यहाँ देखे टॉप-5 की लिस्ट...
Buy Powerbank :
नया भारत डेस्क : Flipkart Big Billion Days Sale शुरू हो चुकी है, जिसमें कई प्रोडक्ट पर बंपर छूट दी जा रही है। इसी सेल में पॉवरबैंक को तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में देखा जाए तो यह मौका अच्छा है पावर बैंक खरीदने का। आइए जानते है कि किन प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। (Buy Powerbank)
Portronics 20000 mAh Power Bank
इस पॉवरबैंक (Power Bank) में 20000 mAh क्षमता की बैटरी मिलती है। इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कीमत की बात करें तो यह 3,499 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसपर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है। (Buy Powerbank)
Callmate 80000 mAh Power Bank
इस पॉवरबैंक में 80000 mAh क्षमता की बैटरी मिलती है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। पर आप इसे 3,499 रुपये में खरीद सकेंगे। इसमें लाइटनिंग, माइक्रो और टाइप-सी कनेक्टर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसपर 6 महीने की वारंटी मिलती है। (Buy Powerbank)
Ambrane 27000 mAh Power Bank
इस पॉवरबैंक 27000 mAh की बैटरी क्षमता दी गई है। इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें क्विक चार्ज 3.0 और पावर डिलीवरी 2.0 सपोर्ट मिलता है। यह पॉवरबैंक 2,999 रुपये की कीमत साथ उपलब्ध है, लेकिन 2,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें टाइप-सी कनेक्टर दिया गया है। (Buy Powerbank)
FIGER 33500 mAh Power Bank
इस पावरबैंक में 33500 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट मिलता है। यह पॉवरबैंक 1,999 रुपये की कीमत साथ उपलब्ध है, लेकिन 479 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें माइक्रो कनेक्टर दिया गया है। इसपर 6 महीने की ऑफसाइट वारंटी भी मिल रही है। (Buy Powerbank)
Ambrane PowerHub 200
यह पॉवरबैंक काफी दमदार है। इससे मिनी फ्रिज और लैपटॉप्स तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 60000 mAh की बैटरी दी जा रही है। इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 365 दिन की वारंटी दी जा रही है। (Buy Powerbank)
Sandeep Kumar
