Urfi Javed : ‘दूसरों को नंगा करके पैसा कमाने वाला…' Urfi Javed ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कही ये बड़ी बातें...

Urfi Javed: 'One who earns money by making others naked...' Urfi Javed said these big things to Shilpa Shetty's husband Raj Kundra... Urfi Javed : ‘दूसरों को नंगा करके पैसा कमाने वाला…' Urfi Javed ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कही ये बड़ी बातें...

Urfi Javed : ‘दूसरों को नंगा करके पैसा कमाने वाला…' Urfi Javed ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कही ये बड़ी बातें...
Urfi Javed : ‘दूसरों को नंगा करके पैसा कमाने वाला…' Urfi Javed ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कही ये बड़ी बातें...

Urfi Javed :

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने काम और अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा की वजह से चर्चा में बनी रहती है। कुछ समय पहले ही उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी केस में जेल की हवा खानी पड़ी थी। हालांकि पिछले काफी समय से वह बाहर आ चुके हैं। लेकिन इसके बाद से ही राज पैपराजी से बचते हुए नजर आते हैं। (Urfi Javed)

वह जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो अपने चेहरे पर किसी न किसी तरह का मास्क या मुखौटा लगाकर ही रहते हैं। इसी मास्क की वजह से सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी कुछ सुनाया जाता है। लेकिन इस बार राज कुंद्रा आपने एक बयान की वजह से चर्चा का कारण बन चुके हैं और जिसकी वजह से ऊर्फी जावेद ने उन पर अपना गुस्सा निकाला है। (Urfi Javed)

दरअसल हाल ही में राज कुंद्रा ने स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में अपना डेब्यू किया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। जिसमें वह उर्फी जावेद (Urfi Javed) का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन राज कुंद्रा को ऊर्फी जावेद का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया है। (Urfi Javed)

उन्होंने राज कुंद्रा पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपना जवाब भी दिया है। दरअसल राज कुंद्रा अपने वीडियो में कहते हुए सुनाई पढ़ रहे हैं कि पिछले 2 सालों में अगर मुझे किसी ने प्यार दिया है तो वह है पैपराजी। क्योंकि पेप्स के लिए दो ही स्टार है एक मैं और दूसरी ऊर्फी जावेद। उन्होंने कहा मीडिया यही देखती हैं कि राज अब क्या पहनेगा और उर्फी क्या नहीं पहनेगी। (Urfi Javed)

हालांकि उनके इस मजाक पर वहां बैठी ऑडियंस ने काफी तालियां बजाई। लेकिन इसी वजह से ऊर्फी जावेद का गुस्सा चढ़ गया। इसके बाद उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राज के इस वीडियो का एक स्क्रीनशॉट लेते हुए कैप्शन डालकर शेयर करते हुए लिखा दूसरों को नंगा करके पैसे कमाने वाला अब मेरे कपड़ों पर कमेंट करेगा। सॉरी नॉट सॉरी पॉर्न किंग। वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को राज कुंद्रा का यह मजाक पसंद नहीं आया। (Urfi Javed)