Randeep Hooda Lin Laishram Photo shoot : शादी के बाद रणदीप हूड्डा ने अपनी बीवी संग कराया फोटोशूट, तस्वीरें हुई वायरल...- देखें वीडियो...
Randeep Hooda Lin Laishram Photo shoot: After marriage, Randeep Hooda got a photoshoot done with his wife, pictures went viral...- Watch video... Randeep Hooda Lin Laishram Photo shoot : शादी के बाद रणदीप हूड्डा ने अपनी बीवी संग कराया फोटोशूट, तस्वीरें हुई वायरल...- देखें वीडियो...




Randeep Hooda Lin Laishram Photo shoot :
नया भारत डेस्क : रणदीप हुड्डा ने पहले बॉलीवुड स्टाइल से बिल्कुल अलग अंदाज में शादी की। मणिपुरी के मैतेई समुदाय के रीति-रिवाजों के अनुसार हुए रणदीप हुड्डा की शादी चर्चा में बनी रही। इतना ही नहीं रणदीप की पत्नी लिन लौशराम की ब्राइडल फोटोज भी लोगों को खूब पसंद आईं। शादी के बाद दो दिनों पहले कपल ने मुंबई में शानदार रिसेप्शन दिया। रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के रिसेप्शन के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो और तस्वीरों को देखने के बाद आप कहेंगे कि शादी की तरह ही इनका रिसेप्शन भी काफी अलग स्टाइल में रहा। अस्तबल में फोटोशूट कराने से लेकर रणदीप हुड्डा ने पत्नी के साथ खूब डांस भी किया। (Randeep Hooda Lin Laishram Photo shoot)
एकदम हटके था रिसेप्शन का फोटोशूट
वहीं रणदीप हुड्डा ने कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा अपने घोड़ों के अस्तबल में नजर आ रहे हैं। दोनों घोड़ों के बीच खड़े होकर पोज दे रहे हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'एक बच्चों के साथ भी। काला वाला कोलोसस और ग्रे वाला कपा।' रणदीप हुड्डा घोड़ों के काफी शौकीन हैं और उनका ये प्यार अक्सर देखने को मिलता है। अपने रिसेप्शन पर भी वो इन घोड़ों को नहीं भूले और इनके साथ खास अंदाज में रिसेप्शन का फोटोशूट कराया। ये फोटोशूट एकदम हटके था। (Randeep Hooda Lin Laishram Photo shoot)
यहां देखें तस्वीरें
कहां हुई शादी
बता दें कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल के चुमथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट में रणदीप और लिन लैशराम की शादी की रस्में संपन्न हुईं। अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लैशराम यहां पारंपरिक मैतेई ट्रेडिशन के अनुसार शादी के बंधन में बंधे। (Randeep Hooda Lin Laishram Photo shoot)