Ram Charan RC 15 Game Changer Farhad Samji: साउथ सुपरस्टार रामचरण की फिल्म RC 15 के टाइटल का हुआ अनाउंस, ख़ुशी से झूम उठे फैन्स, लेकिन अगले ही पल फरहाद सामजी का नाम देखते ही हुए गुस्सा, जाने क्या है कारण...
Ram Charan RC 15 Game Changer Farhad Samji: The announcement of the title of South Superstar Ramcharan's film RC 15 made fans happy, but the next moment they got angry seeing the name of Farhad Samji, don't know what is the reason... Ram Charan RC 15 Game Changer Farhad Samji: साउथ सुपरस्टार रामचरण की फिल्म RC 15 के टाइटल का हुआ अनाउंस, ख़ुशी से झूम उठे फैन्स, लेकिन अगले ही पल फरहाद सामजी का नाम देखते ही हुए गुस्सा, जाने क्या है कारण...




Ram Charan RC 15 Game Changer Farhad Samji:
नया भारत डेस्क : साउथ सुपरस्टार रामचरण अपनी एक्टिंग के दम पर कई बड़ी फिल्म दे चुके है, उनकी फिल्म RRR ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अभी फिल्म निर्देशक एस शंकर और राम चरण की फिल्म RC 15 का टाइटल अनाउंस कर दिया गया है. इस फिल्म का नाम Game Changer रखा गया है. राम चरण के बर्थडे पर Game Changer का पोस्टर जारी किया गया, फैंस काफी एक्साइटेड हुए मगर जैसे पोस्टर को गौर से पढ़ा तो दिमाग भन्ना गया. पता चला कि Game Changer में फरहाद सामजी का भी नाम है. (Ram Charan RC 15 Game Changer Farhad Samji)
लोग इस समय फरहाद सामजी से खिसियाए हुए हैं. और फैंस इसी लिए उन्हें किसी भी अच्छे फिल्म प्रोजेक्ट ही नहीं चाहते। जब फैंस को मालूम हुआ था कि हेरा फेरी 3 का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं तो लोगों ने इसे पहले ही फ्लॉप घोषित कर दिया। (Ram Charan RC 15 Game Changer Farhad Samji)
गेम चेंजर में फरहाद सामजी का क्या काम
गेम चेंजर के निर्देशक शंकर हैं. जिन्होंने अपरिचित, रोबोट और आई जैसी खतरनाक टाइप की फ़िल्में दी हैं. इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी हैं. इससे पहले दोनों की जोड़ी वधेया रामा में दिखाई दी थी. इस फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है और डायलॉग साई माधव बुर्रा ने तमिल ऑडिएंस को तो कोई दिक्क्त नहीं है, बल्कि परेशानी है हिंदी पब्लिक को. क्योंकि इस फिल्म के हिंदी डायलॉग लिखने का काम फरहाद सामजी को दिया गया है. (Ram Charan RC 15 Game Changer Farhad Samji)
फरहाद सामजी से दिक्क्त क्या है
फरहाद ने इससे पहले सिंघम, कुली नंबर 1 और सूर्यवंशी समेत भूल भुलैया 2 में डायलॉग लिखने का काम किया है. उन्होंने हॉउस फुल 3 और 4 डायरेक्ट की है और किसी का भाई किसी की जान के डायरेक्टर भी फरहाद ही हैं. इतना ही नहीं हेरा फेरी 3 भी इन्ही के निर्देशन में बन रही है. (Ram Charan RC 15 Game Changer Farhad Samji)