Salaar Day 1 and Dunki Day 2 Box Office Collection : Salaar मूवी ने रिलीज होते ही लूटा बॉक्स ऑफिस, पहले दिन Dunki को चटाई धूल, इतनी हुई कमाई...
Salaar Day 1 and Dunki Day 2 Box Office Collection: Salaar movie looted the box office as soon as it was released, Dunki bit the dust on the first day, this much was earned... Salaar Day 1 and Dunki Day 2 Box Office Collection : Salaar मूवी ने रिलीज होते ही लूटा बॉक्स ऑफिस, पहले दिन Dunki को चटाई धूल, इतनी हुई कमाई...




Salaar Day 1 and Dunki Day 2 Box Office Collection:
नया भारत डेस्क : प्रभास की ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाका कर दिया है। अपने ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने बेहद शानदार कलेक्शन किया और शाहरुख खान की ‘डंकी’ को पहले दिन ही पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की कमाई के बारे में... (Salaar Day 1 and Dunki Day 2 Box Office Collection)
प्रभास की फिल्म ने रिलीज होते ही लूटा बॉक्स ऑफिस
पहले बात प्रभास की ‘सालार’ की करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही मोटी कमाई की है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरुआती अनुमान), सालार: सीज फायर- पार्ट 1 सभी भाषाओं में अपनी रिलीज के पहले दिन भारत में 95 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो ‘डंकी’ से बहुत ज्यादा है। हालांकि ये अभी अनुमानित आंकड़े है, इनमें फेरबदल हो सकता है। (Salaar Day 1 and Dunki Day 2 Box Office Collection)
‘डंकी’ ने दो दिनों में की इतनी कमाई
वहीं, शाहरुख खान की ‘डंकी’ की बात करें तो Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन लगभग 19.05 करोड़ रुपये की भारतीय कमाई की है। हालांकि ये अभी शुरुआती अनुमान है, ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। वहीं, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसी के साथ फिल्म का कुल कारोबार 48.25 करोड़ रुपये हो गया है। (Salaar Day 1 and Dunki Day 2 Box Office Collection)
दोनों फिल्मों की कहानी बेहद शानदार
बता दें कि ये इस साल के अंत की बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर थी। दोनों फिल्मों की कमाई देखकर लग रहा है कि टिकट खिड़की पर इन दोनों में जबरदस्त रेस होने वाली है। अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों में कौन-क्या कमाल करेगा। अगर दोनों फिल्मों की कहानी की बात करें तो वो बेहद शानदार है, लेकिन सिनेमाघरों में किसका जलवा रहेगा, ये अभी कहना मुश्किल है। (Salaar Day 1 and Dunki Day 2 Box Office Collection)
कौन बॉक्स ऑफिस पर करेगा ज्यादा कमाई?
बता दें कि शाहरुख खान ने इस साल तो बड़ी फिल्में दी है। ऐसे में प्रभास के साथ किंग खान की टक्कर बड़ी बात है। वहीं, दोनों फिल्मों की कमाई किस तेजी से अब आगे बढ़ेगी ये भी देखने वाली बात होगी? (Salaar Day 1 and Dunki Day 2 Box Office Collection)