Seema Haider Movie: सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग ऑउट...

Seema Haider Movie: First look out of film being made on Seema-Sachin's love story, theme song out of 'Karachi to Noida'... Seema Haider Movie: सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग ऑउट...

Seema Haider Movie: सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट,  'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग ऑउट...
Seema Haider Movie: सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग ऑउट...

Seema Haider Movie:

 

नया भारत डेस्क : फायरफॉक्स प्रोडक्शन के प्रड्यूसर अमित जानी ने सीमा हैदर पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ और ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ के पोस्टरों को मुंबई में लॉन्च किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में पाकिस्तान में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, उनकी स्थिति और भारत से लगाव को दिखाने की कोशिश होगी। (Seema Haider Movie)

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान समेत कई देशों में हो रही है. पाकिस्तान का बॉर्डर पार कर भारत आई सीमा और सचिन की लव स्टोरी पिछले कई महीनों से लगातार चर्चा में हैं. सीमा और सचिन की लव स्टोरी मेकर्स ने पिछले महीने फिल्म बनाने का ऐलान किया था. इस पर तेजी से काम भी चल रहा है. फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ है. पहले फिल्म का अनाउंसमेंट पोस्टर जारी किया गया था. हाल में फिल्म का पहला गाना ‘चल पड़े हैं हम’ लॉन्च किया गया. (Seema Haider Movie)

अब ‘कराची टू नोएडा’ का फर्स्ट लुक आउट हुआ है. फिल्म को जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन के बैनर तहत बन रही है. मेकर्स ने सोमवार मुंबई में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया. पोस्टर लॉन्च करने से पहले मेकर्स सिद्धिविनायक मंदिर जाकर गणपति के आशीर्वाद लिया. फिर, होटल में अपनी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ और ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ के पोस्टर को लॉन्च किया. (Seema Haider Movie)

‘कराची टू नोएडा’ के पोस्टर लॉन्च के मौके पर प्रोड्यूसर अमित जानी के कहा कि सीमा हैदर पर बनने वाली फिल्म में पाकिस्तान में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, उनकी स्थिति और भारत से लगाव को दिखाया जाए. इसके लिए फिल्म के थीम सॉन्ग को शूट किया जा चुका है. (Seema Haider Movie)

‘कराची टू नोएडा’ के मेकर्स ने मुंबई हाईकोर्ट में डाली पीटिशन

अमित जानी ने कहा कि फिल्म की कास्टिंग भी हो चुकी है और कोशिश यह हो रही है कि भारत समेत विदेशों में भी कई लोकेशन पर इसकी शूटिंग की जाए. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें मनसे से लगातार धमकियां मिल रही थी, जिसको लेकर उन्होंने मुंबई हाईकोर्ट में रिट पिटीशन भी दायर की है. (Seema Haider Movie)

‘कराची टू नोएडा’ के मेकर्स को मिल रही मनसे से धमकियां

अमित जानी ने अपने लिए सुरक्षा की भी मांग की थी इसीलिए मुंबई पुलिस ने उन्हें कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई है, जिसके चलते वह मुंबई में अपनी टीम के साथ ठहरे हुए हैं. उसमें उन्होंने बताया कि वह राज ठाकरे से मिलना चाहते हैं और उन्हें जब फिल्म के बारे में बताएंगे तो वह खुशी से झूम उठेंगे. उन्होंने कहा कि मनसे बिना स्क्रिप्ट जाने ही विरोध कर रही है. जबकि, वह राज ठाकरे की विचारधारा के साथ ही काम कर रहे हैं. (Seema Haider Movie)