Mirzapur 3 Web Series : इंतजार हुई ख़त्म! इस दिन रिलीज़ होगा ‘मिर्जापुर’ 3, जाने मुन्ना भैया नज़र आएंगे या नहीं...

Mirzapur 3 Web Series: The wait is over! 'Mirzapur' 3 will be released on this day, don't know if Munna Bhaiya will appear or not... Mirzapur 3 Web Series : इंतजार हुई ख़त्म! इस दिन रिलीज़ होगा ‘मिर्जापुर’ 3, जाने मुन्ना भैया नज़र आएंगे या नहीं...

Mirzapur 3 Web Series : इंतजार हुई ख़त्म! इस दिन रिलीज़ होगा ‘मिर्जापुर’ 3, जाने मुन्ना भैया नज़र आएंगे या नहीं...
Mirzapur 3 Web Series : इंतजार हुई ख़त्म! इस दिन रिलीज़ होगा ‘मिर्जापुर’ 3, जाने मुन्ना भैया नज़र आएंगे या नहीं...

Mirzapur 3 Web Series :

 

नया भारत डेस्क : अपने दो सीजन में दर्शकों का शानदार मनोरंजन करने वाली वेब सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। बताया जा रहा है कि मिर्जापुर 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही ये दर्शकों के लिए रिलीज होगी। मिर्जापुर 2 को देखने के लिए लोग ये बात जानने के लिए उत्सुक हैं कि गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता की कहानी अब क्या मोड़ लेगी? मिर्जापुर की गद्दी पर क्या गुड्डू भैया बैठ पाएंगे? इन सभी बातों के जवाब के लिए आपको मिर्जापुर 3 देखना होगा, ​जो जल्द ही आने वाली है। (Mirzapur 3 Web Series)

अली फज़ल और श्वेता त्रिपाठी ने मिर्जापुर 3 में अपने-अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर मिर्जापुर शो के सेट से एक खुशनुमा तस्वीर भी शेयर की है। शो में गुड्डू भैया का किरदार निभाने वाले अली फजल ने एक बेहद इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, “मेरी सबसे फेवरेट और प्यारी टीम के लिए, मिर्जापुर की दुनिया में आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत औऱ डेडीकेशन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सीज़न 3 मेरे लिए बहुत ही डिफरेंट जर्नी रही है। (Mirzapur 3 Web Series)

मुन्ना की विधवा पत्नी लेगी पति की मौत का बदला

एक्ट्रेस ने इस बात की ओर इशारा किया है कि ‘माधुरी’ तीसरे सीजन में ‘गुड्डू भैया’ और ‘गोलू’ से ‘मुन्ना भैया’ की मौत का बदला लेने वाली है। वहीं, कालीन भैया के साथ भी उसका रिश्ता देखने लायक होगा।

क्या नहीं हुई है मुन्ना की मौत?

खबर यह भी आ रही हैं कि दिव्येन्दु शर्मा ‘मिर्जापुर-3’ की शूटिंग कर रहे हैं। यही वजह है कि फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि इस सीजन में मुन्ना भैया गुड्डू भैया और गोली से बदला लेते नजर आने वाले हैं।

मुन्ना भैया की मौत

‘मिर्जापुर 2’ के अंत तक फैंस ने देखा कि सत्ता की ये लड़ाई खूंखार हो गई है। कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के इकलौते बेटे ‘मुन्ना भैया’ (दिव्येंदु शर्मा) को गुड्डू भैया ने मार दिया था। अब एक बार फिर नए सीजन में मेकर्स इस कहानी को नए सिरे से लाने वाले हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक किसी भी तरह का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। (Mirzapur 3 Web Series)