Bhojpuri Video: पवन सिंह ने मधू शर्मा के साथ किया रोमांस....तोड़ दी खटिया, एक्ट्रेस की निकली चीख....
Bhojpuri Video: Pawan Singh romanced Madhu Sharma... broke the cot, the actress screamed... Bhojpuri Video: पवन सिंह ने मधू शर्मा के साथ किया रोमांस....तोड़ दी खटिया, एक्ट्रेस की निकली चीख....




New bhojpuri Video :
नया भारत डेस्क : पवन सिंह ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (bhojpuri film industry) में एक मशहूर और प्रमुख अभिनेता है, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी आवाज़, और गायन कौशल ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा में उच्च स्थान प्राप्त किया है। मधु शर्मा (Madhu Sharma) भी एक जानी-मानी भोजपुरी फिल्म (bhojpuri film) अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है। उनके बीच की फिल्मों ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा (bhojpuri cinema) की सफल जोड़ियों में शामिल किया है और उन्हें फैंस के बीच में बहुत पॉपुलर बनाया है।
देखें वीडियो-
इन दोनों को आज के समय हर कोई जानता है लोग इनके गानों के साथ – साथ इनके अभिनय को भी काफी पसंद करते है। पवन सिंह ने लगभग सभी एक्ट्रेस के साथ काम किया है। लेकिन इनकी जोड़ी ज्यादातर अक्षरा सिंह के साथ खूब पसंद की जाती है। वहीं सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) का एक गाना खूबसूरत एक्ट्रेस मधु शर्मा (Madhu Sharma) के साथ धूम मचा रहा है।