Drama Queen Rakhi Sawant : राखी सावंत ने शादी के लिए रखी ऐसी शर्त, सुनते ही बॉयफ्रेंड आदिल ने जोड़ लिए हाथ, यहां देखे विडियो...

Drama Queen Rakhi Sawant: Rakhi Sawant put such a condition for marriage, boyfriend Adil joined hands on hearing this, watch the video here ... Drama Queen Rakhi Sawant : राखी सावंत ने शादी के लिए रखी ऐसी शर्त, सुनते ही बॉयफ्रेंड आदिल ने जोड़ लिए हाथ, यहां देखे विडियो...

Drama Queen Rakhi Sawant : राखी सावंत ने शादी के लिए रखी ऐसी शर्त, सुनते ही बॉयफ्रेंड आदिल ने जोड़ लिए हाथ, यहां देखे विडियो...
Drama Queen Rakhi Sawant : राखी सावंत ने शादी के लिए रखी ऐसी शर्त, सुनते ही बॉयफ्रेंड आदिल ने जोड़ लिए हाथ, यहां देखे विडियो...

Drama Queen Rakhi Sawant :

 

राखी जो भी करती हैं सुर्खियों में आ जाती हैं और चाहें प्रोफेशनल हो या पर्सनल वो अपनी दोनों लाइफ को बखूबी इनकैश करना जानती हैं। इसी कड़ी में आइटम गर्ल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Rakhi Sawant Video) पोस्ट किया है जिसमें वो बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) के सामने शादी के लिए शर्त रखती नजर आ रही हैं। (Drama Queen Rakhi Sawant)

राखी सावंत, बॉयफ्रेंड आदिल खान संग कार में बैठी देखी (Rakhi Adil Video) जा रही हैं। इसी दौरान वो फ्रंट कैमरे से खुद का वीडियो बनाती हुई कहती हैं,'देखो मैं ऐसे लड़के से शादी करूंगी जो मेरे नखरे उठाएगा, मुझे प्यार करेगा और जब कभी मेरा उससे झगड़ा होगा तो वो मुझे ढेर सारी चुम्मियां करेगा। (Drama Queen Rakhi Sawant)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

राखी आगे कहती हैं,'और जब मैं गुस्सा करूं तो वो मेरे आगे हाथ जोड़ेगा, सैल्यूट करेगा और मुझे बहुत जगह घुमाएगा।' इसके बाद राखी, आदिल से ही पूछ उठती हैं कि और क्या-क्या करेगा। इसपर आदिल कहते हैं,'मनाऊंगा और पटाऊंगा।' इसके आगे राखी पूछती हैं और...जिसपर आदिल कहते हैं कि बस इतना ही करूंगा। वहीं, वीडियो में ये भी नजर आता है कि जब राखी सावंत अपनी शादी की शर्त रखती हैं तो आदिल पीछे से हाथ जोड़े देखे जाते हैं। (Drama Queen Rakhi Sawant)