Rubina Dilaik : रुबिना दिलैक ने पहली बार दिखाई अपनी जुड़वां बेटियां की पहली झलक फैन्स ने कमेंट्स में की ये शिकायत....

Rubina Dilaik: Rubina Dilaik showed the first glimpse of her twin daughters for the first time. Fans made this complaint in the comments... Rubina Dilaik : रुबिना दिलैक ने पहली बार दिखाई अपनी जुड़वां बेटियां की पहली झलक फैन्स ने कमेंट्स में की ये शिकायत....

Rubina Dilaik : रुबिना दिलैक ने पहली बार दिखाई अपनी जुड़वां बेटियां की पहली झलक फैन्स ने कमेंट्स में की ये शिकायत....
Rubina Dilaik : रुबिना दिलैक ने पहली बार दिखाई अपनी जुड़वां बेटियां की पहली झलक फैन्स ने कमेंट्स में की ये शिकायत....

Rubina Dilaik  :

 

नया भारत डेस्क : कुछ दिनों पहले रुबिना दिलैक को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने दो बेटियों को जन्म दिया है। हालांकि एक्ट्रेस ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें शेयर कर खुलासा किया है कि दोनों आज 1 महीने की हो गई हैं. इतना ही नहीं, रूबीना ने अपनी दोनों बेटियों के नाम भी बताए, जो बेहद प्यारे हैं। रूबीना और अभिनव ने अपनी बेटियों को गोद में लिया हुआ था. (Rubina Dilaik)

तस्वीरें शेयर करते हुए रूबीना ने लिखा, ”आपको यह बताते हुए खुशी और उत्साह हो रहा है कि हमारी बेटियां जीवा और अदा आज 1 महीने की हो गई हैं। गुरुपर्व के इस विशेष दिन पर सभी का आशीर्वाद हमारे साथ रहे। हमारे स्वर्गदूतों को प्यार और आशीर्वाद दें। (Rubina Dilaik)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

रुबिना द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि जब उनकी बेटियां एक महीने की हो गईं तो उन्होंने घर पर पूजा की और दोनों के नाम की घोषणा की। इस दौरान रुबिना और अभिनव के चेहरे पर माता-पिता बनने की खुशी साफ नजर आ रही है. (Rubina Dilaik)