Allu Arjun Viral Video: कभी न झुकने वाले 'पुष्पा' आए जमीन पर, वजह जान हो जाएंगे इमोशनल...
Allu Arjun Viral Video: 'Pushpa', who never bows down, comes on the ground, the reason will be emotional... Allu Arjun Viral Video: कभी न झुकने वाले 'पुष्पा' आए जमीन पर, वजह जान हो जाएंगे इमोशनल...




Allu Arjun Fans Destroyed His Property :
नया भारत डेस्क : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फैन फॉलोइंग हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है। उनका क्रेज फैंस के सिर पर चढ़ा हुआ है। एक्टर की एक के बाद एक हिट फिल्म उन्हें फैंस के और भी करीब ला रही है। हाल ही में अल्लू अर्जुन ने अपना जन्मदिन मनाया है और इस खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2‘ (Pushpa 2) का टीजर भी सामने आया था। ऐसे में अल्लू अर्जुन को लेकर फैंस की दीवानगी परवान चढ़ गई। (Allu Arjun Fans Destroyed His Property)
अल्लू अर्जुन के फैंस ने की हदें पार
जब बात साउथ एक्टर्स के फैंस की आती है तो उनका पागलपन कितना ज्यादा होता है ये वक्त-वक्त पर देखने को मिला है। हाल ही में एक किस्सा सामने आया था जब अल्लू अर्जुन और प्रभास के फैंस आपस में भीड़ गए थे। इस दौरान अल्लू अर्जुन के फैंस ने प्रभास के एक फैन को इतना पीटा था कि वो बेचारा अधमरा हो गया था। वहीं, अब अल्लू अर्जुन के ऐसे ही फैंस का एक और वीडियो सामने आया है। (Allu Arjun Fans Destroyed His Property)
एक्टर की प्रॉपर्टी हुई डैमेज
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये उस दिन का है जब अल्लू अर्जुन का बर्थडे था और वो अपने घर के बाहर आए फैंस से मिलने पहुंचे थे। लेकिन उन्हें देख भीड़ की वो सुनामी आई जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सभी लोग एक-दूसरे पर चढ़कर एक्टर की झलक पाने की कोशिश करते रहे। एक शख्स तो इस दौरान दीवार पार कर एक्टर के घर में ही औंधे मुंह गिर पड़ा। (Allu Arjun Fans Destroyed His Property)
सिक्योरिटी ने फैंस को मारे डंडे
ये सब देख अल्लू अर्जुन भी हैरान रह गए और उन्होंने सभी से ऐसा न करने की गुजारिश की। फिर भी फैंस नहीं माने और मामला हाथ से निकलने लगा तो सिक्योरिटी को बीच में आकर चीजें संभालनी पड़ीं। इस दौरान सिक्योरिटी ने डंडे मार- मारकर भीड़ पर काबू पाया और बाकी नुकसान होने से भी बचाया। (Allu Arjun Fans Destroyed His Property)