रुबीना दिलैक जुड़वा बच्चों की मां बनने के मात्र दो महीने के भीतर ही घटाया अपना वजन, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरे...
Rubina Dilaik lost her weight within just two months of becoming a mother of twins, the actress shared pictures... रुबीना दिलैक जुड़वा बच्चों की मां बनने के मात्र दो महीने के भीतर ही घटाया अपना वजन, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरे...




Rubina Dilaik lost her weight :
नया भारत डेस्क : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल इन दिनों वो अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी और पोस्ट प्रेग्नेंसी जर्नी पर खुलकर बात कर रही हैं और लोगों से इस दौरान हुए अनुभव साझा कर रही हैं। हाल में ही एक्ट्रेस दो जुड़वा बेटियों की मम्मी बनी हैं, इसका सीधा मतलब है कि उनके घर डबल खुशियां और डबल जिम्मेदारियां आई हैं। (Rubina Dilaik lost her weight)
रुबीना का वर्कआउट मोड ऑन
रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी से फिट होने की जर्नी के बारे में बात करते हुए कुछ तस्वीरें और वीडियो एक शानदार कैप्शन के साथ साझा किए हैं। पहली तस्वीर में वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखा रही हैं तो वहीं आगे दिखाए गए वीडियोज में वो वर्कआउट करते नजर आ रही हैं। (Rubina Dilaik lost her weight)
रुबीना ने शेयर किया ये पोस्ट
इन शोज से रुबीना हुईं मशहूर
बता दें, छोटी बहू फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर रहीं। शो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ गई थीं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई थी। (Rubina Dilaik lost her weight)