Disha Patani Bold Look : एक बार फिर से दिशा पाटनी ने बढाई फैंस की धड़कने, बिकिनी पहनकर कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज....- देखें तस्वीरें...
Disha Patani Bold Look: Once again Disha Patani increased the heartbeat of the fans, wearing a bikini and posing in front of the camera….- See photos… Disha Patani Bold Look : एक बार फिर से दिशा पाटनी ने बढाई फैंस की धड़कने, बिकिनी पहनकर कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज....- देखें तस्वीरें...




Disha Patani Bold Look :
नया भारत डेस्क : दिशा पाटनी अपनी फिल्मों से ज्यादा एक्शन, फिटनेस और बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस वजह से उनके चर्चे दुनियाभर में हैं. फैंस उनके सोशल मीडिया पोस्ट के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में जब भी वह इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट करती हैं, वह तेजी से फैंस के बीच वायरल होने लगता है. अब फिर से एक्ट्रेस की एक फोटो खूब सर्कुलेट हो रही है। (Disha Patani Bold Look)
Disha Patani ने शेयर किया बिकिनी लुक
दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें वह समुद्र किनारे बेबाक अवतार में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने यहां व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी हुई है। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग का श्रग भी कैरी किया है, जिसे उतारते हुए वह कैमरे के सामने पोज दे रही हैं. इस फोटो में दिशा ने अपना साइड लुक दिखाते हुए टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट किया है। (Disha Patani Bold Look)
दिशा की बोल्डनेस पर फिदा हुए लोग
दिशा की इस फोटो में उनकी बोल्डनेस ने जितना फैंस को हैरान किया है, उतना ही उनकी फिट बॉडी को देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं. कुछ ही देर में दिशा की तस्वीर पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस ने उन्हें हॉट बताते हुए कई कमेंट्स किए हैं। (Disha Patani Bold Look)