Kangana Ranaut Mahesh Bhatt: कंगना रनौत ने साधा महेश भट्ट पर निशाना! खोली पोल और कही ये बाते , पढ़े पूरी खबर...
Kangana Ranaut Mahesh Bhatt: Kangana Ranaut targeted Mahesh Bhatt! Opened the poll and said this thing, read the whole news... Kangana Ranaut Mahesh Bhatt: कंगना रनौत ने साधा महेश भट्ट पर निशाना! खोली पोल और कही ये बात, पढ़े पूरी खबर...




Kangana Ranaut Mahesh Bhatt :
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बनी रहती हैं। कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का खुलकर विरोध करती रही हैं और बेबाक होकर बोलने वाली कंगना रनौत ने अब महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) पर मुसलमान होने का आरोप लगाया है। कंगना रनौत ने महेश भट्ट का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मुसलमानों की एक सभा को संबोधित करते हुए फर्राटेदार अंदाज में उर्दू पढ़ते दिखाई दे रहें हैं। कंगना रनौट ने दावा किया की महेश भट्ट का असली नाम ‘असलम’ है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘महेश भट्ट को अपने असली नाम का इस्तेमाल करना चाहिए न कि किसी धर्म का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। जब उन्होंने ‘धर्मांतरण’ किया है।’ (Kangana Ranaut Mahesh Bhatt)
कंगना ने शेयर की वीडियो :
कंगना रनौत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्टोरीज शेयर की जिसमें उन्होंने महेश भट्ट की एक वीडियो की कुछ क्लिप्स साझा की. बता दें कि महेश भट्ट की ‘गैंगस्टर’ से ही 2006 में कंगना ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. कंगना ने महेश भट्ट को बिलकुल नहीं बख्शा और पुरानी वीडियोज के क्लिप शेयर करते हुए लिखा महेश जी कैजुअली कविता के जरिए लोगों को हिंसा के लिए भड़काते हुए. (Kangana Ranaut Mahesh Bhatt)
2020 में लगाया था इल्जाम :
कंगना ने 2020 में महेश भट्ट पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उस वक्त महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने कंगना को ‘धोखा’ ऑफर की थी. इसके बाद ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के रिलीज के समय तो कंगना ने फिल्म की कास्टिंग को ही गलत बता दिया. इस दौरान आलिया को ‘डैडीज एंजल’ और महेश को ‘मूवी माफिया’ बताया था.
महेश का असली नाम असलम :
एक और क्लिप शेयर करते हुए कंगना कहती हैं कि उन्हें ये बताया गया था कि महेश भट्ट का असली नाम असलम है. उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी सोनी राजदान से शादी करने के लिए धर्म बदला था. ये इतना प्यारा नाम है इसे क्यों छिपाया जाए? इसके बाद कंगना ने एक और क्लिप शेयर की और साथ में कैप्शन लिखा कि इन्हें अपने असली नाम का इस्तेमाल करना चाहिए किसी खास धर्म को रिप्रेजेंट नहीं करना चाहिए जबकि वो कन्वर्ट हो चुके हैं. (Kangana Ranaut Mahesh Bhatt)