Operation Valentine Teaser: ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ का टीज़र हुआ रिलीज, नए अवतार मे दिखे Varun Tej, सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म, यहाँ देखें टीज़र...

Operation Valentine Teaser: Teaser of 'Operation Valentine' released, Varun Tej seen in a new avatar, the film is based on true events, watch the teaser here... Operation Valentine Teaser: ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ का टीज़र हुआ रिलीज, नए अवतार मे दिखे Varun Tej, सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म, यहाँ देखें टीज़र...

Operation Valentine Teaser: ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ का टीज़र हुआ रिलीज, नए अवतार मे दिखे Varun Tej, सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म, यहाँ देखें टीज़र...
Operation Valentine Teaser: ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ का टीज़र हुआ रिलीज, नए अवतार मे दिखे Varun Tej, सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म, यहाँ देखें टीज़र...

Operation Valentine Teaser: 

 

नया भारत डेस्क : इन दिनों वरुण तेज और मानुषी छिल्लर अपनी अपकमिंग एरियल एक्शन फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच मेकर्स ने अपकमिंग फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जो फिल्म के लिए फैंस में एक्साइटमेंट और भी बढ़ा रहा है। (Operation Valentine Teaser)

देश को बचाने के लिए जान जोखिम में डालेंगे Varun Tej

अपकमिंग फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ के टीजर की बात करें तो इसमें वरुण तेज को दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए वायु सेना के पायलटों की अपनी टीम का नेतृत्व करते दिखाया गया है। साथ ही वो अपनी जान जोखिम में डालते नजर आए। इस फिल्म के जरिए वरुण और मानुषी अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले के लिए तैयार हैं। (Operation Valentine Teaser)

फिल्म की कहानी

वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो ये हमारे वायु सेना के नायकों के अदम्य साहस और देश की रक्षा के लिए उनके सामने आने वाली चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। टीजर में वरुण और मानुषी के बीच जबरदस्त रोमांस और केमिस्ट्री की भी झलक देखने को मिलती है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ देशभक्ति से लबरेज बेहतरीन मनोरंजन फिल्म है। (Operation Valentine Teaser)

सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म

इस फिल्म में वरुण तेज ने अर्जुन देव की भूमिका निभाई है और मानुषी छिल्लर एक रडार अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। बता दें कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बताते चलें कि ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स द्वारा किया गया है और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट (वकील खान) और नंदकुमार अब्बिनेनी द्वारा सह-निर्मित है। (Operation Valentine Teaser)

निर्देशन में डेब्यू कर रहे शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा 

इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म से शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा भी निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा, आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार द्वारा लिखित यह फिल्म 16 फरवरी, 2024 को तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। फैंस को बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार है। (Operation Valentine Teaser)