Malaika Arora Viral Video : मलाइका अरोड़ा संग फोटो लेने आये फैंस ने कर दी ऐसी हरकत, तुरंत बॉडीगार्ड ने किया ये काम..- देखें विडियो...
Malaika Arora Viral Video: Fans who came to take photos with Malaika Arora did such a thing, immediately the bodyguard did this..- Watch video... Malaika Arora Viral Video : मलाइका अरोड़ा संग फोटो लेने आये फैंस ने कर दी ऐसी हरकत, तुरंत बॉडीगार्ड ने किया ये काम..- देखें विडियो...




Malaika Arora Viral Video:
नया भारत डेस्क : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) जज करती हुई नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस इस दौरान अपनी खूबसूरती से फैंस का लगातार दिल जीत रही हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उनकी उम्र जैसे-जैसे बढ़ रही है वो और भी ज्यादा हॉट होती जा रही हैं। (Malaika Arora Viral Video)
जिसकी वजह से मलाइका की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस अपने एक फैन के साथ पोज देती नज़र आ रही हैं। लेकिन उस फैन ने एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसकी वजह से उनके बॉडी गार्ड को बीच में कूदना पड़ा। (Malaika Arora Viral Video)
वायरल हुआ मलाइका का वीडियो
दरअसल, अब एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें मलाइका लाल साड़ी पहने हुई दिखाई दे रही हैं। इस आउटफिट में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ये लुक अपने शो की शूटिंग के लिए लिया है। लेकिन उनकी खूबसूरती से ज्यादा चर्चे इस वक्त उनके बड़े दिल के हो रहे हैं। क्योंकि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बिना किसी नखरे के अपने फैन को साथ में फोटो खिंचवाने के लिए बुलाती हैं। मलाइका का फैन ठीक से चल नहीं पा रहा है। उसके पैरों में कुछ तकलीफ है। ऐसे में एक्ट्रेस बेहद प्यार से उनके साथ फोटो क्लिक करवाती हैं और एक स्माइल के साथ उनसे डील करती हैं। (Malaika Arora Viral Video)
फैन ने मलाइका के साथ की अजीब हरकत
जबकि उनका ये फैन इस बीच एक्ट्रेस के साथ ऐसी हरकत कर देता है जिसकी वजह से वो काफी अनकंफर्टेबल हो जाती हैं। दरअसल, फोटो खींचवाने आया ये शख्स एक्ट्रेस के पास पहुंचते ही मलाइका की कमर पर हाथ रख देता है। हालांकि, एक्ट्रेस तब भी उस फैन को कुछ नहीं कहतीं और बड़े ही प्यार से उनके साथ पेश आती हैं। लेकिन उनका बॉडीगार्ड ये देखकर खुद को रोक नहीं पाया और उसने तुरंत उस शख्स को एक्ट्रेस से दूर हटाया। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद एक तरफ फैंस मलाइका की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी ओर उस फैन का मजाक बना रहे हैं। (Malaika Arora Viral Video)
फैंस के रिएक्शन
अब एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, ‘हाथ हटा।’ एक ने लिखा, ‘उनका एट्टीट्यूड ही उनकी खूबसूरती है।’ एक बोला, ‘दिल जीत लिया डियर मैम।’ एक यूजर बोला, ‘आज के बाद मलाइका को कभी गलत नहीं बोलूंगा।’ इतना ही नहीं एक शख्स ने कमेंट किया, ‘शिल्पा को उनसे कुछ सीखना चाहिए।’ एक लड़की ने कमेंट किया, ‘वो बहुत विनम्र और जमीन से जुड़ी हुई हैं… उनके लिए सम्मान।’ वहीं, एक यूजर ने इस फैन को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘कमर ऐसा पकड़ा जैसे इसकी बीवी हो।’ (Malaika Arora Viral Video)