Video of Vicious Beggar : इससे शातिर भिखारी नहीं देखे होंगे आप, भीख लेकर जो किया उसे देख हंसी नहीं रुकेगी! देखे विडियो...
Video of Vicious Beggar: You will not have seen the vicious beggars, you will not stop laughing after seeing what they did by begging! Watch video... Video of Vicious Beggar : इससे शातिर भिखारी नहीं देखे होंगे आप, भीख लेकर जो किया उसे देख हंसी नहीं रुकेगी! देखे विडियो...




Video of Vicious Beggar :
जिसने भीख मांगने के लिए ऐसा तगड़ा जुगाड़ लगाया, देखकर आप भी कहेंगे इससे शाति भिखारी नहीं देखा. इंटरनेट की दुनिया एक से बढ़कर एक वीडियो से भरी पड़ी है. इसमें भी सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां कब क्या देखाई दे जाए कहना मुश्किल होता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी नहीं रुकती तो कभी आंखें फटी रह जाती हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर हंसी भी नहीं रुकेगी और आंखों पर विश्वास भी नहीं होगा. वीडियो एक भिखाड़ी से जुड़ा है. (Video of Vicious Beggar)
भीख मांगने के लिए लगाया गजब का जुगाड़
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि करीब बीस साल का एक लड़का ट्रेन में भीख मांग रहा है. देखकर ही पता चलता है कि वो दिव्यांग है और तन पर भी पूरे कपड़े नहीं है. वो ट्रेन के डिब्बे में लोगों से भीख में मिले पैसे लेता है और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकते ही नीचे उतरना लगा. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया किसी को भी चौंका देगा. दरअसल जो लड़का ट्रेन में चलने में भी असमर्थ था प्लेटफॉर्म के करीब पहुंचते ही अपने पैरों पर खड़ा होकर चलता बना. वीडियो में दृश्य देखकर हंसी भी बहुत आती है. मजेदार है कि लड़का दूसरे डिब्बे में चढ़ता है और दोबारा वैसे ही चलने लगता है. (Video of Vicious Beggar)
अभी तक लाखों बार देखा गया वीडियो
मजेदार वीडियो अभी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं जबकि करीब दो लाख लोगों ने इसे पसंद किया है. (Video of Vicious Beggar)