Good News For Prabhas Fans: बाहुबली-3 की तैयारी में प्रभास और राजामौली! बॉक्स ऑफिस पर फिर चलेगा वही जादू....
Good News For Prabhas Fans: Prabhas and Rajamouli in preparation for Bahubali-3! The same magic will work again at the box office. Good News For Prabhas Fans : बाहुबली-3 की तैयारी में प्रभास और राजामौली! बॉक्स ऑफिस पर फिर चलेगा वही जादू...




Good News For Prabhas Fans :
नया भारत डेस्क : इंडियन सिनेमा में सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली फिल्म बाहुबली अभी भी फैंस की पहली पसंद है। एसएस राजामौली की फिल्म RRR का जलवा जारी है, अब लोग राजामौली के नेक्स्ट प्रोजेक्ट सहित पिछली धमाकेदार फिल्म बाहुबली के तीसरे पार्ट की रिलीज डेट जनाने के लिए आतुर हो रहे हैं. वैसे बाहुबली द क्नक्ल्यूजन के बाद तीसरा पार्ट बनना मुश्किल था लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इसके बारे में चौकाने वाली बात कही है। (Good News For Prabhas Fans)
बाहुबली ने इंडियन ऑडिएंस से लेकर विदेशी जनता को भी साऊथ सिनेमा का दीवाना बना दिया था. इसी फिल्म से प्रभास और राजामौली के अच्छे दिन शुरू हुए और लोगों को अच्छा कंटेंट देखने की उम्मीद बड़ी. अब जनता बाहुबली के तीसरे पार्ट को बनाने की मांग कर रही है। वैसे Netflix इस प्रोजेक्ट में कई साल से काम कर रहा है और पूरी वेब सीरीज लेकर आने वाला है. जिसकी कहानी शिवगामिनी पर आधारित होगी। (Good News For Prabhas Fans)
बाहुबली पार्ट तीन का क्या है सीन
ये न्यूज़ लोगों का दिल तोड़ सकती है. बाहुबली के प्रोड्यूसर प्रसाद देवीनेनी से किसी रिपोर्टर ने सवाल किया था "सर बाहुबली का तीसरा पार्ट कब आएगा' इसके जवाब में उन्होंने कहा 'बाहुबली वर्ल्ड में कहानी और आगे बढ़ाने का स्कोप तो बहुत है लेकिन हमारी ऐसी कोई प्लानिंग अभी तो नहीं है. हम बाहुबली का तीसरा पार्ट तभी बनाएँगे जब सभी चीज़ें एकदम ठीक होंगी, और इसके आईडिया को लेकर हर चीज़ तय करेंगे। (Good News For Prabhas Fans)
नेटफ्लिक्स वाली बाहुबली का क्या हुआ
ऐसी खबरें तो उड़ीं थी के नेटफ्लिक्स भी अपनी बाहुबली लेकर आ रहा है. लेकिन उसमे बाहुबली नहीं होगा और न सीरीज का नाम बाहुबली होगा। बल्कि ये सीरीज बाहुबली की बड़ी माँ शिवगामिनी पर आधारित होगी। इसकी शूटिंग के लिए 100 करोड़ का बजट था, फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी. लेकिन नेटफ्लिक्स को मजा नहीं आया इसी लिए उसने 200 करोड़ के बजट में फिर से शूटिंग शुरू की. (Good News For Prabhas Fans)