Urfi Javed New Look: अतरंगी फैशन क्वीन ने बदन पर चिपकाया प्लास्टिक के फूल, जीनत अमान भी हुईं कायल, लोगों ने कहा-...यहाँ देखें वीडियो...
Urfi Javed New Look: Atrangi fashion queen pasted plastic flowers on her body, Zeenat Aman was also convinced, people said-...watch the video here... Urfi Javed New Look: अतरंगी फैशन क्वीन ने बदन पर चिपकाया प्लास्टिक के फूल, जीनत अमान भी हुईं कायल, लोगों ने कहा-...यहाँ देखें वीडियो...




Urfi Javed New Look :
नया भारत डेस्क : अतरंगी फैशन की क्वीन उर्फी जावेद कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ती हैं जब वह अपने हुस्न का दीदार ना करा सकें. उर्फी जावेद हर दिन अपने बोल्ड और अजीबोगरीब ड्रेसिंग स्टाइल से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरती नजर आती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद ने दिल्ली के एक इवेंट में भी अपने अतरंगी स्टाइल का जलवा दिखाया है. (Urfi Javed New Look)
उर्फी जावेद इस बार बदन पर ब्लैक कलर के प्लास्टिक के फूल चिपकाए हुए नजर आई हैं. उर्फी के नए लुक ने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है. उर्फी जावेद हाल ही में एक फेमस फैशन डिजाइनर के दिल्ली स्टोर ओपनिंग इवेंट में शामिल हुई थीं. यहां उर्फी जावेद ने कई सेलेब्स के साथ अपने फैशन का जलवा भी दिखाया. (Urfi Javed New Look)
इवेंट के लिए उर्फी के लिए खास ड्रेस डिजाइन की गई थी. इस ड्रेस को फूलों से तैयार किया गया था, जिसे उर्फी ने बेहद ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया था. उर्फी जावेद इवेंट में बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ भी नजर आईं. (Urfi Javed New Look)
यहाँ देखें वीडियो-