Health Tips : चेहरे की सुंदरता से लेकर बालों को स्‍वस्‍थ रखने तक फायदेमंद है नाभि थेरेपी, इन परेशानियों से भी मिलेगा छुटाकारा...

Health Tips: From the beauty of the face to keeping the hair healthy, navel therapy is beneficial, you will also get rid of these problems... Health Tips : चेहरे की सुंदरता से लेकर बालों को स्‍वस्‍थ रखने तक फायदेमंद है नाभि थेरेपी, इन परेशानियों से भी मिलेगा छुटाकारा...

Health Tips : चेहरे की सुंदरता से लेकर बालों को स्‍वस्‍थ रखने तक फायदेमंद है नाभि थेरेपी, इन परेशानियों से भी मिलेगा छुटाकारा...
Health Tips : चेहरे की सुंदरता से लेकर बालों को स्‍वस्‍थ रखने तक फायदेमंद है नाभि थेरेपी, इन परेशानियों से भी मिलेगा छुटाकारा...

Health Tips : 

 

नया भारत डेस्क : आयुर्वेद में ऐसे तमाम प्राकृतिक तेलों के बारे में बताया गया है, जिन्हें नाभि में नियमित रूप से लगाने से शरीर की तमाम समस्याएं नियंत्रित हो जाती हैं. इसे नाभि थैरेपी कहा जाता नाभि चिकित्सा के जरिए सेहत और सौंदर्य से जुड़ी तमाम समस्याओं का​ निदान हो सकता है. (Health Tips)

आयुर्वेद में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. आयुर्वेद के मुताबिक नाभि में अलग अलग तेल की मालिश से अलग अलग समस्याओं में लाभ ​मिलते हैं. यहां जानिए स्किन से लेकर बालों तक की परेशानियों को दूर करने के लिए किन तेलों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. (Health Tips)

अगर आपको स्किन की सेहत सुधारनी हो और रूखे व बेजान बालों को भी सेहतमंद बनाना हो, तो नारियल का तेल काफी उपयोगी है. ये दोनों के लिए बेहतर काम करता है. रोजाना नारियल तेल नाभि पर लगाने से बालों का झड़ना बंद होता है और क्वालिटी सुधरती है. वहीं स्किन ग्लोइंग होती है. (Health Tips)

अगर आपकी स्किन पर मुंहासों के दाग हैं, तो आपको नाभि पर नीम का तेल लगाना चाहिए. ये आपके मुंहासों की समस्या को भी कम करता है और इसके दाग को भी हल्का कर देता है. (Health Tips)

अगर आपके होंठ अक्सर फट जाते हैं तो रोजाना सोते समय अपनी नाभि पर सरसों का तेल जरूर लगाएं. इससे आपको फटे होंठों की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है. (Health Tips)

रोजाना नहाने से एक घंटे पहले अपनी नाभि पर बादाम के तेल से मालिश करें. करीब तीन हफ्तों में आपको अपनी स्किन में फर्क नजर आने लगेगा और आपकी स्किन काफी सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगी. (Health Tips)