Glowing Skin Face Pack : कुछ ही मिनटों में चेहरे पर पाना चाहते है ग्लो, तो करें ये स्पेशल उपाय, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...
Glowing Skin Face Pack: If you want to get glow on your face in a few minutes, then do this special solution, know how to use it... Glowing Skin Face Pack : कुछ ही मिनटों में चेहरे पर पाना चाहते है ग्लो, तो करें ये स्पेशल उपाय, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...




Glowing Skin Face Pack :
नया भारत डेस्क : गर्मियों में स्किन पिग्मेंटेशन की समस्या बढ़ती है और स्किन अंदर से डल पड़ जाती है। ऐसे में स्किन के लिए आप गर्मियों वाले इस ठंडे फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी स्किन में पिग्मेंटेशन को कम करता है और डलनेस में कमी लाता है। इसके अलावा त्वचा में खुजली और रैशेज को कम करने में भी ये मददगार है। साथ ही गर्मियों में होने वाले स्किन की दिक्कतों जैसे कि घमौरियों को भी ये कम करने में मददगार है। तो, जानते हैं चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने के लिए क्या लगाना चाहिए? (Glowing Skin Face Pack)
चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने के लिए क्या लगाना चाहिए?
चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने के लिए आप चंदन मुल्तानी मिट्टी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि चंदन में मुल्तानी मिट्टी मिला लें और इसमें थोड़ा गुलाब जल मिला लें। सबको मिलाकर अपने स्किन पर लगाएं और थोड़ी देर हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। (Glowing Skin Face Pack)
चंदन मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे
चंदन मुल्तानी मिट्टी स्किन पोर्स से गंदगी को साफ कर देती है। इसमें कोई कठोर तत्व नहीं होता और ये सूजन व जलन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा ये सूजन और जलन को शांत करता है और मृत त्वचा कोशिकाओं को बाहर निकालता है। खास बात ये है कि ये ऑयली स्किन वालों के लिए या कहें कि ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद है। साथ ही जिन लोगों को एक्ने और घमौरियां होती हैं उनके लिए भी ये फेस पैक फायदेमंद है। तो, गर्मियों में आप स्किन के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप मलाई और बेसन वाला फेस पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि एक बेहतरीन क्लींनजर और स्क्रबर है। (Glowing Skin Face Pack)