BREAKING NEWS : कांग्रेस MLA ने दी दमकी, कहा दे दूंगा इस्तीफा... पढ़े पूरी खबर

BHOPAL NEWS : भोपाल न्यूज़। कांग्रेस MLA आरिफ मसूद का बड़ा बयान, कहा पद से इस्तीफा दे दूंगा।  हाजियों से ली जाने वाली राशि में बढ़ोतरी हुई है

BREAKING NEWS : कांग्रेस MLA ने दी दमकी, कहा दे दूंगा इस्तीफा... पढ़े पूरी खबर
BREAKING NEWS : कांग्रेस MLA ने दी दमकी, कहा दे दूंगा इस्तीफा... पढ़े पूरी खबर

BHOPAL NEWS : भोपाल न्यूज़। कांग्रेस MLA आरिफ मसूद का बड़ा बयान, कहा पद से इस्तीफा दे दूंगा।  हाजियों से ली जाने वाली राशि में बढ़ोतरी हुई है, जिसका भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं। उन्होने राशि कम करने की मांग की है, और ऐसा न होने पर इस्तीफा देने की बात कही है।

भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने हाजियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि हाजियों का लगने वाला किराया कम होना चाहिए। ऐसा नहीं होता है तो में दो दिन तक देखूंगा और फिर मांग न मानने पर मध्यप्रदेश हज कमेटी से इस्तीफा दे दूंगा।

दरअसल भोपाल और इंदौर से हज जाने के लिए हाजियों से जो राशि ली जाती है, उसमें बढ़ोतरी से मसूद नाराज हैं। दो साल पहले भोपाल से जाने वाले यात्रियों की राशि में 15 हजार का अंतर बढ़कर 68 हजार हो गया है। जबकि इंदौर का 53 से 55 हजार।

मसूद का आरोप है कि हज कमेटी के अध्यक्ष कुट्टी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समस्या को लेकर दिलचस्पी नहीं ले रहे। उन्होने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाया है कि कर्नाटक चुनाव हैं, वहां सबसे कम हाजियों से पैसे लिए जा रहे हैं। ये बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर करता है।