EPS-95 Scheme: खुशखबरी! बड़े काम की है EPS 95 स्कीम, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, मिलेगी कई सुविधाएं, जानें डिटेल्स...
EPS-95 Scheme: Good News! EPS 95 scheme is of great work, the government has made a big change, will get many facilities, know details ... EPS-95 Scheme: खुशखबरी! बड़े काम की है EPS 95 स्कीम, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, मिलेगी कई सुविधाएं, जानें डिटेल्स...




Retirement Fund Body :
नया भारत डेस्क : अगर आप कहीं नौकरी करते हैं तो आप ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) होल्डर हैं. ऐसे में आपको ईपीएफओ (EPFO) की ईपीएस 95 स्कीम (EPS 95 scheme) या ईपीएस 1995 स्कीम के बारे में भी जान लेना चाहिए. केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 (1952 का 19) की धारा 6ए के तहत कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 शुरू की थी. ईपीएफओ के मुताबिक यह स्कीम 16 नवंबर 1995 से प्रभाव में आई थी. (EPS-95 Scheme)
यह स्कीम उन कंपनियों और दूसरे प्रतिष्ठानों के सभी कर्मचारियों पर लागू होती है जिन पर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 लागू होता है. सेवानिवृत्ति कोष निकाय (Retirement Fund Body) ईपीएफओ (EPFO) ने छह महीने से भी कम समय में रिटायर होने वाले अपने अंशधारकों को कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS-95) के तहत जमा राशि निकालने की अनुमति दे दी. फिलहाल कर्मचारी भविष्य निधि कोष (EPFO) ग्राहकों को छह महीने से कम सेवा बाकी रहने पर अपने कर्मचारी भविष्य निधि खाते में ही जमा राशि की निकासी की अनुमति मिली हुई है. (EPS-95 Scheme)
पेंशन कोष में जमा राशि निकालने की अनुमति दी जाए :
ईपीएफओ के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी मंडल (CBT) की सोमवार को संपन्न हुई 232वीं बैठक में सरकार को अनुशंसा की गई कि ईपीएस-95 योजना (EPS-95 Scheme) में कुछ संशोधन कर रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके सब्सक्राइबर्स को पेंशन कोष में जमा राशि निकालने की अनुमति दी जाए. (EPS-95 Scheme)
आनुपातिक पेंशन लाभ देने की अनुशंसा :
लेबर मिनिस्ट्री के बयान के अनुसार, सीबीटी ने सरकार से सिफारिश की है कि छह महीने से भी कम सेवा अवधि वाले सदस्यों को अपने ईपीएस खाते से निकासी की सुविधा दी जाए. इसके अलावा न्यासी मंडल ने 34 साल से अधिक समय से इस योजना का हिस्सा रहे सदस्यों को आनुपातिक पेंशन लाभ देने की भी अनुशंसा की है. इस सुविधा से पेंशनधारकों को सेवानिवृत्ति लाभ के निर्धारण के वक्त ज्यादा पेंशन पाने में मदद मिलेगी. और ईपीएफओ के न्यासी मंडल ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) यूनिट में निवेश के लिए एक विमोचन नीति को भी मंजूरी दी है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ के कामकाज पर तैयार 69वीं वार्षिक रिपोर्ट को भी स्वीकृति दी गई,(EPS-95 Scheme)