Electric Bike : स्कूटी के दाम में अब मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर! ये हैं भारतीय बाजार की सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, ₹12000 तक कम की कीमत में ...

Electric Bike: Electric scooter will now be available at the price of scooty! These are the cheapest electric motorcycles in the Indian market, priced as low as ₹ 12000 ... Electric Bike : स्कूटी के दाम में अब मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर! ये हैं भारतीय बाजार की सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, ₹12000 तक कम की कीमत में ...

Electric Bike : स्कूटी के दाम में अब मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर! ये हैं भारतीय बाजार की सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, ₹12000 तक कम की कीमत में ...
Electric Bike : स्कूटी के दाम में अब मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर! ये हैं भारतीय बाजार की सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, ₹12000 तक कम की कीमत में ...

Electric Bike Price : 

 

नया भारत डेस्क : भारत में पेट्रोल और डीजल महंगी होने की सूरत में लोग अब कार और बाइक के बाकी ऑप्शंस की तरफ भी देख रहे हैं. बनाने वाली कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स दे रही. इसके तहत ओला ने 2 व्हीलर्स EV की कीमतों में 12000 रुपए तक की कटौती की है. वहीं एथर ने 8000 रुपए और एपीयर ने 3000 रुपए तक कीमतें घटाई हैं.

महंगे पेट्रोल-डीजल से इजात पाने के लिए 2-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में बढ़त देखने को मिली. बिक्री में और तेजी लाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतों में कमी की है, जिसमें ओला, एथर और एंपीयर जैसी कंपनियां शामिल हैं. (Electric Bike Price)

2 व्हीलर EVs हुई सस्ती :

EV बनाने वाली कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स दे रही. इसके तहत ओला ने 2 व्हीलर्स EV की कीमतों में 12000 रुपए तक की कटौती की है. वहीं एथर ने 8000 रुपए और एपीयर ने 3000 रुपए तक कीमतें घटाई हैं. (Electric Bike Price)

EV 2-व्हीलर्स की बिक्री में आई गिरावट :

दो पहिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती कीमतें और नए लॉन्च ना होने से डिमांड पर बुरा असर पड़ा है. वाहन पोर्टल के मुताबिक फरवरी के अंत तक 6.3 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई. मासिक आधार पर जनवरी की तुलना में फरवरी की EV बिक्री समान रहने की आशंका है. जबकि दिसंबर के मुकाबले बिक्री में 15.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. (Electric Bike Price)

अनुमान से कम बिक्री रहने की आशंका :

अनुमान के मुताबिक FY23 के अंत तक 7 लाख बिक्री होने की संभावना, जो अनुमान से 30% तक कम रह सकता है. बता दें कि NITI आयोग ने FY23 के लिए 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का अनुमान दिया था. किया था. (Electric Bike Price)

EV 2-व्हीलर की बिक्री पर नजर :

महीना          EV         बिक्री

जनवरी,    2023       64300
दिसंबर,    2022       64300
नवंबर,      2022      75900
अक्टूबर,    2022     72200