Second Hand Mahindra Scorpio : महिंद्रा का तोहफा स्कार्पियो! अब नए अवतार में आधी कीमत में खरीदें बिलकुल नया महिंद्रा स्कार्पियो, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान...
Second Hand Mahindra Scorpio: Mahindra's gift Scorpio! Now buy brand new Mahindra Scorpio in new avatar at half price, features will surprise you... Second Hand Mahindra Scorpio : महिंद्रा का तोहफा स्कार्पियो! अब नए अवतार में आधी कीमत में खरीदें बिलकुल नया महिंद्रा स्कार्पियो, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान...




Second Hand Mahindra Scorpio :
नया भारत डेस्क : महिंद्रा का तोहफा स्कार्पियो अब सस्ते कीमत और नए अवतार में खासियत जान हो जाएंगे हैरान। महिंद्रा स्कार्पियो का एक अलग फैन बेस है. बहुत से लोग स्कॉर्पियो को सिर्फ स्वैग दिखाने के लिए ही खरीदते हैं. तमाम लोग महिंद्रा स्कार्पियो की रोड प्रिजेंस और ड्राइविंग कैपेबिलिटीज के फैन हैं. तो वहीं अलग-अलग लोगों के पास इसे पसंद करने के अपने अलग-अलग कारण हैं. (Second Hand Mahindra Scorpio)
ऐसे में अगर आप कोई नई महिंद्रा स्कार्पियो कार अफोर्ड नहीं कर सकते हैं लेकिन पुरानी स्कॉर्पियो खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी महिंद्रा स्कार्पियो कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. अगर आप पुरानी स्कॉर्पियो खरीदेंगे तो आपको इसका रोड टैक्स भी भरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह पहले से ही भरा हुआ होगा. इसके साथ ही, जैसे नई कार की नंबर प्लेट आने के लिए इंतजार करना होता है, वह भी इसके साथ नहीं करना होगा. (Second Hand Mahindra Scorpio)
यहां लिस्टेड Mahindra Scorpio (2015) S8 के लिए 8.10 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार लखनऊ में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह 82155 KM चली हुई है और इसमें डीजल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है.
यहां लिस्टेड MMahindra Scorpio (2016) S10 के लिए 8.10 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार मेरठ में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह 65800 KM चली हुई है और इसमें डीजल इंजन है. (Second Hand Mahindra Scorpio)