Mosquito Lamp : अब मच्छरों से नहीं होगी कोई परेशानी! मिनटों में सैकड़ों मच्छरों को मार गिराएगा ये डिवाइस, कीमत सिर्फ...
Mosquito Lamp: Now there will be no problem with mosquitoes! This device will kill hundreds of mosquitoes in minutes, the price is only... Mosquito Lamp : अब मच्छरों से नहीं होगी कोई परेशानी! मिनटों में सैकड़ों मच्छरों को मार गिराएगा ये डिवाइस, कीमत सिर्फ...




Mosquito Lamp :
नया भारत डेस्क : बाजार में एक ऐसा लैंप आ गया है जो चुटकियों में मच्छरों को मार देगा. मच्छरों की वजह से घर में रहने वाले लोगों के ऊपर बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है. घरों में मच्छरों से अगर आप परेशान हैं तो ये मशीन जरूर खरीदें. ये मशीन घर में मच्छरों को खत्म कर देगी. मच्छरों के काटने से तरह-तरह की बीमारियां फैलती हैं. यह इको फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक एलईडी मॉस्किटो किलर मशीन है. इसकी मदद से आप डेंगू और मलेरिया के हानिकारक मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं. (Mosquito Lamp)
Eloxee लैंप मशीन बेहतरीन तरीके से मच्छरों का खात्मा कर देता है. इससे ना तो किसी तरह का कोई प्रदूषण होता है और ना ही ये हेल्थ कोई कोई नुकसान पहुंचाता है. ये हर तरह के मच्छर और दूसरे कीड़ों से छुटकारा दे सकती हैं. इसमें मौजूद लाइट मच्छरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है, जिससे वह लैंप की ओर खिंचे चले जाते हैं. (Mosquito Lamp)
Mosquito Lamp की क्या है कीमत
इसकी कीमत 497 रूपए है. इसकी असल कीमत 999 रूपए है जिसमें आपको 50% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसे ऑन करते ही आपके घर के मच्छर छू मंतर हो जाएंगे. इस लैंप के करीब जो भी मच्छर आएगा वो बच नहीं पाएगा. इस मॉस्किटो किलर लैंप में मच्छरों को अट्रैक्ट करने के लिए LED Light दी गई है. जिससे वह लैंप की तरफ से चले जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. इसमें मौजूद लाइट मच्छरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है, जिससे वह लैंप की ओर खिंचे चले जाते हैं. (Mosquito Lamp)