Honda Activa : 30 दिनों में हाथों-हाथ बिक गए इस स्कूटी के 1.3 लाख मॉडल, कीमत 80 हज़ार से भी कम, खूब खरीद रहे लोग...
Honda Activa: 1.3 lakh models of this scooty were sold out of hand in 30 days, the price is less than 80 thousand, people are buying a lot... Honda Activa : 30 दिनों में हाथों-हाथ बिक गए इस स्कूटी के 1.3 लाख मॉडल, कीमत 80 हज़ार से भी कम, खूब खरीद रहे लोग...




Honda Activa :
नया भारत डेस्क : होंडा एक्टिवा ने देश में अधिक स्कूटर की सेल की है। इस सेगमेंट में कंपनी ने टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, टीवीएस एनटॉर्क, ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब जैसे फेमस स्कूटर को पछाड़ दिया है। आपको बता दें, पिछले महीने एक्टिवा सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर में से एक है। इसे एक लाख 30 हजार से भी अधिक लोग खरीद चुके हैं। (Honda Activa)
30 दिनों में बिके 1.3 लाख से ज्यादा ज्यादा मॉडल
पिछले महीने, यानी जून के 30 दिनों में होंडा एक्टिवा का जादू बरकरार रहा। जून 2023 में इसे 1,30,830 ग्राहकों ने खरीदा। हालांकि, पिछले साल के जून महीने के मुकाबले इसकी बिक्री 29 फीसदी घटी है। जून 2022 में होंडा एक्टिवा को 1.84 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा था। हालांकि, इसके बावजूद इसके यह पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। (Honda Activa)
कोई नहीं है टक्कर में
होंडा एक्टिवा की भारतीय बाजार में बंपर बिक्री का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके और बाकी कंपनियों के स्कूटरों की बिक्री में काफी ज्यादा अंतर है। पिछले महीने TVS Jupiter देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा और इसे 64,252 ग्राहकों ने खरीदा। तीसरे नंबर पर रहे Suzuki Access को 39,503 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद टीवीएस एनटॉर्क की 28,077 यूनिट, ओला एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 17,579 यूनिट, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की 14,462 यूनिट और यामाहा रेजेआर की 13,441 यूनिट को ग्राहकों ने खरीदा। (Honda Activa)
भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा के दो मॉडल
होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G)
होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125)
होंडा एक्टिवा कीमत
होंडा एक्टिवा 125 के Drum वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 79,806 रुपये, Drum Alloy वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 83,474 रुपये, Disc वेरिएंट की 86,979 रुपये और H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 88,979 रुपये है। होंडा एक्टिवा 6G मॉडल में स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 76,233 रुपये, DLX वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 78,734 रुपये और H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 82,234 रुपये है। (Honda Activa)