Credit Card: आम ग्राहकों के लिए खुशखबरी! RBI ने लागू किया नया नियम....जानें- इसके प्रोसेस और फायदे....
Credit Card: Good news for common customers! RBI implemented new rule….Know- its process and benefits…. Credit Card: आम ग्राहकों के लिए खुशखबरी! RBI ने लागू किया नया नियम....जानें- इसके प्रोसेस और फायदे....




Credit Card Holders :
आजकल अगर कोई अच्छी कमाई कर रहा है तो वो क्रेडिट कार्ड जरूर रखता है और Credit Card के जरिए बिल पेमेंट का भुगतान भी करता है. बता दें कि जब कोई भुगतान समय पर नही करता है तो उसे कुछ अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है.लेकिन हाल ही में RBI एक नया नियम लाया है, जिसके तहत अगर आप बिल पेमेंट के देय तिथि में इसका भुगतान नहीं भी करते हैं तो एक निश्चित दिन तक कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं RBI के इस नियम के बारे में ….. (Credit Card Holders)
क्या है RBI का नया नियम
RBI द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अगर आप समय पर अपने Credit Card की बकाया राशि का भुगतान करना भूल गए हैं, तो तीन दिनों के भीतर बिना विलम्ब भुगतान शुल्क दिए इसकी पेमेंट की जा सकती है।वहीं, तीन दिन के बाद विलम्ब भुगतान शुल्क को देना पड़ेगा। विलम्ब शुल्क अलग-अलग क्रेडिट कार्ड कंपनियों के द्वारा अलग-अलग हो सकती है।
नियामक के मुताबिक, देय तिथि के बाद जितनी भी राशि भुगतान के लिए बचे होंगे, उन्ही पर ब्याज, देर से भुगतान शुल्क और बाकी पेनल्टी ली जाएगी। बता दें कि बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां आमतौर पर बकाया राशि के आधार पर पूर्व निर्धारित देर से भुगतान शुल्क लगाती हैं। इससे विलम्ब शुल्क, बकाया राशि के आकार के हिसाब से में बढ़ता है। (Credit Card Holders)
Credit Card से कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल में आए नियमों के तहत आरबीआई ने यूपीआई को Credit Card से लिंक करने को मंजूरी दे दी है। यानी कि अब आप अपने क्रेडिट कार्ड से भी यूपीआई का भुगतान कर सकेंगे। (Credit Card Holders)