7th Pay Commission DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 4% बढ़ा महंगाई भत्ता यानी डीए...

7th Pay Commission DA Update: Great news for central employees! Dearness allowance i.e. DA increased by 4%... 7th Pay Commission DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 4% बढ़ा महंगाई भत्ता यानी डीए...

7th Pay Commission DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 4% बढ़ा महंगाई भत्ता यानी डीए...
7th Pay Commission DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 4% बढ़ा महंगाई भत्ता यानी डीए...

7th Pay Commission DA Update:

 

नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों को अपने महंगाई भत्ते का इंतजार है. अभी तक ये कन्फर्म नहीं है कि किस दिन उनके महंगाई भत्ते को मंजूरी मिलेगी और कब उन्हें इसका फायदा मिलेगा. लेकिन, इतना जरूर है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होगा और 1 जुलाई 2023 से लागू होगा. हालांकि, इससे भी अच्छी खबर उन्हें अगले 24 घंटे में मिल सकती है. दरअसल, 30 सितंबर की शाम उनके महंगाई भत्ते से जुड़े नए नंबर्स आएंगे. इससे इस बात से पर्दा उठ जाएगा कि अगला महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. अगर इंडेक्स का नंबर बढ़ता है ये जोरदार तोहफा होगा. (7th Pay Commission DA Update)

कई राज्यों में बढ़ोतरी

हाल ही में मध्य प्रदेश, सिक्किम ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड और हिमाचल प्रदेश सहित अलग-अलग राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया। यह बढ़ोतरी 4 प्रतिशत तक की हुई है। ज्यादातर राज्यों में अब कर्मचारियों को भत्ता 38 प्रतिशत की बजाए 42 प्रतिशत मिल रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने मार्च महीने में अपने कर्मचारियों के लिए भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया था। (7th Pay Commission DA Update)

दूसरी छमाही का इंतजार

ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार नवरात्रि और दिवाली के बीच डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। अनुमान है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इसे 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी किया जाएगा। बता दें कि मार्च 2023 में आखिरी बढ़ोतरी में डीए 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था। (7th Pay Commission DA Update)

डीए की गणना के लिए फॉर्मूला

महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत यानी डीआर बढ़ोतरी की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के 12 मासिक औसत में प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है।