BSNL Annual Plan : BSNL 166 रुपये के रिचार्ज में सालभर बल्ले-बल्ले! हर दिन 3GB डेटा - अनलिमिटेड कॉल, जाने प्लान डिटेल...

BSNL Annual Plan: BSNL recharge of Rs 166 for a whole year! 3GB data every day - Unlimited calls, know plan details... BSNL Annual Plan : BSNL 166 रुपये के रिचार्ज में सालभर बल्ले-बल्ले! हर दिन 3GB डेटा - अनलिमिटेड कॉल, जाने प्लान डिटेल...

BSNL Annual Plan : BSNL 166 रुपये के रिचार्ज में सालभर बल्ले-बल्ले! हर दिन 3GB डेटा - अनलिमिटेड कॉल, जाने प्लान डिटेल...
BSNL Annual Plan : BSNL 166 रुपये के रिचार्ज में सालभर बल्ले-बल्ले! हर दिन 3GB डेटा - अनलिमिटेड कॉल, जाने प्लान डिटेल...

BSNL Annual Plan :

 

नया भारत डेस्क : सालभर वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान चाहिए, तो आप हम आपको 365 दिन वैलिडिटी वाले एक ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें रोज का खर्च करीब 5 रुपये आएगा। दरअसल, BSNL के पास ग्राहकों के लिए एक जबर्दस्त प्लान है। दिलचस्प बात यह है कि इस सस्ते प्लान में 600GB डेटा और Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। कितनी है कीमत और इस प्लान में और क्या-क्या मिलेगा, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ… (BSNL Annual Plan)

BSNL का 1,999 रुपये का प्लान

BSNL के 1999 रुपये के प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिनों की है। यानी, आपका प्लान पूरे 12 महीने चलेगा। आपका बीएसएनएल सिम पूरे साल एक्टिव रहेगा। अगर इस प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा मिलेगा। ये प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हें रोजाना ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। (BSNL Annual Plan)

हर महीने का खर्च आएगा बस इतना

अगर इसके हर महीने मिलने वाले फायदों को देखें तो ये 30 दिन वाले रिचार्ज प्लान की तुलना में काफी सस्ता है। अगर इस प्लान के हर महीने की खर्च की बात करें तो वो सिर्फ 166 रुपये है। बीएसएनएल के इस प्लान में अगर हर महीने आने वाले खर्च की बात करें तो इस प्लान की कॉस्ट 166 रुपये है। ये प्लान उन ग्राहकों को लिए बेस्ट है, जिन्हें पूरे साल के लिए अपनी सिम को एक्टिव रखना है। (BSNL Annual Plan)