WABetaInfo Report : अब और भी मजेदार हो जायेगा WhatsApp एक्सपेरिएंस! आ रहा है ये धांसू फीचर, जाने क्या होगा खास...
WABetaInfo Report: Now WhatsApp experience will become even more fun! This amazing feature is coming, know what will be special... WABetaInfo Report : अब और भी मजेदार हो जायेगा WhatsApp एक्सपेरिएंस! आ रहा है ये धांसू फीचर, जाने क्या होगा खास...




WABetaInfo Report :
नया भारत डेस्क मोबाइल ऐप व्हाट्सएप अपने नए फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है। यह पिन्ड इवेंट फीचर है। नए फीचर को WABetaInfo द्वारा एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप ऐप के अपडेटेड वर्जन पर देखा गया। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, कम्युनिटी ग्रुप चैट में किसी इवेंट के लिए ग्रुप के मेंबर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। WABetaInfo द्वारा तस्वीरें शेयर करते भी इसके बारे में बताया गया।
बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है ये सुविधा
WABetaInfo द्वारा शेयर किये गए स्क्रीनशॉट इस बात के बारे में बताया गया है कि नई सुविधा आने वाले इवेंट्स को ग्रुप में स्क्रीन के शीर्ष पर पिन कर देगी, जिससे ग्रुप के सभी सदस्यों के लिए आने वाले इंवेंट, आगामी गतिविधियों के बारे में सूचित रहना आसान हो जाएगा। यह पिन किया गया इवेंट फीचर अभी केवल व्हाट्सएप बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही अन्य फ़ोन के लिए भी यह नया फीचर लॉन्च हो सकता है।
रिपोर्ट की थी जारी
WABetaInfo ने हाल ही में एक रिपोर्ट में जारी की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि व्हाट्सएप एक नई सुविधा जारी कर सकता है, जिसमें एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं (android users) को आस-पास के व्यक्तियों के साथ फ़ाइलें साझा करने की सुविधा मिलेगी। यह नई सुविधा एप्पल (Apple)के एयरड्रॉप के समान फ़ाइल-शेयरिंग सुविधा के जैसी ही रहेगी।
यह जानना भी है जरूरी
नियर बाय फ़ाइल शेयरिंग फीचर (file sharing feature)की सुविधा अभी तक बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध नहीं है। व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी सामने आई है। गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्क्रीनशॉट में ऐप की सेटिंग में एक विकल्प दिखाता है, जिसमें आस-पास के लोगों के साथ फ़ाइलें शेयर करने का विकल्प आस-पास के उपयोगकर्ताओं की सूची के साथ दिखा। इसी के आधार पर इस बात की जानकारी सामने आई कि व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं (whatsapp users)की जरूरतों को समझते हुए नए फीचर पर काम कर रहा है।