Saving Account : सेविंग अकाउंट में एक नहीं अनेक फायदे है! इस तरह से उठा सकते हैं लाभ, जाने पूरी डिटेल...

Saving Account: Saving account has not just one but many benefits! You can avail benefits in this way, know the complete details... Saving Account : सेविंग अकाउंट में एक नहीं अनेक फायदे है! इस तरह से उठा सकते हैं लाभ, जाने पूरी डिटेल...

Saving Account : सेविंग अकाउंट में एक नहीं अनेक फायदे है! इस तरह से उठा सकते हैं लाभ, जाने पूरी डिटेल...
Saving Account : सेविंग अकाउंट में एक नहीं अनेक फायदे है! इस तरह से उठा सकते हैं लाभ, जाने पूरी डिटेल...

Saving Account :

 

नया भारत डेस्क : आय, बचत और निवेश बहुत जरूरी हैं। आमतौर पर सेविंग करने के लिए कई लोग बैंक खाते का इस्तेमाल करते हैं। यहां पैसे सिक्योर होते हैं उसी के साथ बैंक भी इस राशि पर ब्याज देती है। सेविंग अकाउंट पर बैंक इंटरेस्ट के साथ कई और लाभ भी देते हैं। कई लोग इस लाभ के बारे में नहीं जानते हैं। इन्हीं लाभों के बारे में जानते हैं यहां पर डिटेल से। (Saving Account)

पैसे रहते हैं सुरक्षित 

जब भी आप सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको पैसे की टेंशन नहीं होती है। यहां आपके पैसे पूरी तरह से सिक्योर होते हैं।

इन्टेरेस्ट

सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट राशि पर भी बैंक ब्याज देता है। सभी बैंकों की ब्याज दर अलग होती है।

फाइनेंशियल डिसिप्लेन

घर पर कैश रखने से ज्यादा अच्छा होता है कि बैंक में रखें। यह एक वित्तीय आदत भी है। बैंक में राशि रखने से फिजूल खर्च नहीं होती है और साथ ही बचत की जाती है। वैसे तो इन सेविंग का इस्तेमाल आपात स्थिति में करना चाहिए। सेविंग एक तरह से आपके वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने में मदद करती है। उदाहरण के तौर पर अगर आप बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो आप उसके लिए सेविंग करना शुरू कर सकते हैं। आप अगर अपनी बाइक के लिए हर महीने एक फिक्स अमाउंट सेव करते हैं तो जल्द ही आप बाइक खरीद सकते हैं। (Saving Account)

लोन लेने में मददगार

अगर किसी काम के लिए आपको लोन चाहिए तब भी सेविंग अकाउंट आपकी मदद करता है। बैंक आपके सेविंग और बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर लोन देता है। इसके अलावा अगर आपने लोन लिया होता है तो आप बैंक आपके अकाउंट में जमा राशि का इस्तेमाल ईएमआई के लिए कर सकती है। (Saving Account)

तुरंत पेमेंट की सुविधा

अगर आपको तुरंत कहीं कैश की जरूरत पड़ती है तो आप डेबिट कार्ड (Debit Card)के जरिये यह सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। डेबिट कार्ड, यूपीआई के जरिये आप आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकते हो। (Saving Account)