PF Account Holders: खुशखबरी ! PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, खाते में मिलेंगे इतने हजार रुपए, जाने पूरी डिटेल...

PF account holders: Good news! Big news for PF account holders, so many thousand rupees will be available in the account, know full details... PF account holders: खुशखबरी! PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, खाते में मिलेंगे इतने हजार रुपए, जाने पूरी डिटेल...

PF Account Holders: खुशखबरी ! PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, खाते में मिलेंगे इतने हजार रुपए, जाने पूरी डिटेल...
PF Account Holders: खुशखबरी ! PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, खाते में मिलेंगे इतने हजार रुपए, जाने पूरी डिटेल...

PF account holders:

 

नया भारत डेस्क : दीपावली की खुशियां नौकरी पेशा लोगों के लिए और बढ़ने वाली है फिर चाहे सरकारी नौकरी हो या फिर निजी कंपनी में हो सभी नौकरी कर रहे वो लोग जिनका PF काटा जा रहा है, ऐसे लोगों के लिए इस बार एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है, जल्द ही कर्मचारियों को बोनस मिलने वाला है इसके बारे में शयद आपको जानकारी ना हो लेकिन पीएफ डिपार्टमेंट (PF Department) आपकी जमा PF की राशि से केवल लोन ले सकते थे, पर इससे एडिशनल बोनस भी आपको दिया जाता है। ऐसी चर्चा है कि इस दिवाली पर कुछ कर्मचारियों को बोनस मिलेगा। खास कर वे कर्मचारी जिन्होने डिपार्टमेंटल फॅारमल्टी पूरी की हैं। (PF account holders)

हालाकि इसके लिए कई नियम व शर्तें होती हैं. आज भी ज्यादातर कर्मचारियों को पता नहीं होता कि पीएफ डिपार्टमेंट (PF Department)वे सिर्फ लोन ही नहीं ले सकते, बल्कि एडिशनल बोनस भी आपको मिलता है. बताया जा रहा है कि इस दिवाली पर भी कुछ कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. जिन्होने डिपार्टमेंटल फॅारमल्टी पूरी की हैं. (PF account holders)

ये है बोनस आवेदन करने का तरीका 

आपको बता दें कि एडिशनल बोनस (Additional Bonus) की धनराशि खाता धारक को  लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के तहत दी जाती है. बोनस की धनराशि आपको कितनी मिलेगी. इसकी गणना आपकी बेसिक सैलरी के हिसाब से की जाती है. जानकारी के मुताबिक जिन खाताधारकों की बेसिक सैलरी 5 हजार रुपए तक होती है. उन्हें 30 हजार रुपए तक का एडिशनल बोनस रिटायरमेंट पर मिलता है. वहीं जिसकी बेसिक सैलरी 10 हजार से ज्यादा होती है उन्हे 50 हजार रुपए तक एडिशनल बोनस दिया जाता है. (PF account holders)

ये हैं नियम और शर्तें 

भविष्य निधि संगठन के नियमों के मुताबिक यदि कोई कर्मचारी 20 साल की नौकरी पूरी करने से पहले ही विकलांग हो जाता है, तो उन्हें शर्त छूट दी जाती है. इन्हीं कर्मचारियों को रिटायर्मेट पर एडिशनल बोनस (Additional Bonus) दिया जाता है.  ऐसे कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर एडिशनल बोनस(Additional Bonus) दिया जाता है. सूत्रों का दावा है कि इस दिवाली भी कई कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं. जो नियम व शर्तों के मुताबिक बोनस के हकदार हैं. बताया जा रहा है. कि हजारों ऐसे कर्मचारी हैं , जिन्हें बोनस की रकम दिवाली से पहले मिलने वाली है. (PF account holders)