Uncle-Aunty Riding A Bicycle : अंकल-आंटी साइकिल पर सवार होकर निकले सैर करने, फिर जो हुआ उसे देख हंसी छूट जाएगी...
Uncle-Aunty Riding A Bicycle : Uncle-Aunty Riding A Bicycle and going out for a walk, then seeing what happened, you will be left laughing... Uncle-Aunty Riding A Bicycle : अंकल-आंटी साइकिल पर सवार होकर निकले सैर करने, फिर जो हुआ उसे देख हंसी छूट जाएगी...




Uncle-Aunty Riding A Bicycle :
नया भारत डेस्क : एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो चाचाजी और चाची से जुड़ा हुआ है वीडियो किसी ग्रामीण इलाके का दिखाई पड़ता है. इसमें दिखाई दे रहा है कि चाचाजी साइकिल पर चाची को बैठाकर मस्ती से सैर कर रहे हैं. लेकिन कुछ देर बाद उनको शरारत सूझ जाती है और वो ऐसा कुछ कर गुजरते हैं जिसे देख हंसी छूट जाएगी.
चाचाजी ने चाची को नहर में गिराया
वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको दिखेगा कि चाचाजी साइकिल पर चाची को बैठाते हैं और धीरे-धीरे चलाते हैं. मगर कुछ सेकेंड बाद ही वो उछल-उछलकर साइकिल चलाने लगते हैं. और रास्ते में जैसे ही नहर आती है वो चाची को साइकिल साइकिल सहित उसमें गिरा देते हैं. नजारा देख वो एक पल के लिए खुद भी सहम जाते हैं.
यहां देखिए वीडियो