Stunt Viral News : स्कूटी पर सवार होकर सड़क पर खतरनाक स्टंट करने लगा शख्स! लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने- देखें विडियो...
Stunt Viral News: A person riding a scooter started doing dangerous stunts on the road! But then something happened, I started giving up - watch the video... Stunt Viral News : स्कूटी पर सवार होकर सड़क पर खतरनाक स्टंट करने लगा शख्स! लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने- देखें विडियो...




Stunt Ka Video:
नया भारत डेस्क : आप देखेंगे कि कभी कोई स्टंटबाज बिल्डिंग से कूदता हुआ दिखता है तो कभी कोई साइकिल, बाइक या फिर कार से स्टंट दिखाना शुरू कर देता है. हालांकि कई बार स्टंट दिखाने के चक्कर में लेने के देने भी पड़ जाते हैं मगर फिर भी लोग स्टंट दिखाने से बाज नहीं आते हैं. सोशल मीडिया पर अभी स्टंट से जुड़ा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख किसी की भी सांसें थम जाएंगी. इसमें एक लड़का सड़क पर स्कूटी लेकर आता है और खतरनाक स्टंट दिखाना शुरू कर देता है. (Stunt Viral News)
स्कूटी से लड़के का स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि भागती हुई सड़क पर एक लड़का स्कूटी लेकर आता है और देखते ही देखते उसको खतरनाक ढंग से चलाना शुरू कर देता है. इसमें आप देखेंगे कि लड़का कुछ देर आराम से चलने के बाद स्कूटी को फुल स्पीड में ला देता है और फिर उछलकर पीछली सीट की ओर बैठ जाता है. देखते ही देखते उसने अगरे पहिए को हवा में उठा दिया और हैंडल को इधर-उधर घुमाने लगा. लड़का इतने खतरनाक ढंग से स्कूटी चला रहा था जिसे देख सड़क पर चल रहे बाकी लोग भी दंग रह गए. शुरुआती वीडियो को ही देखने से साफ पता चलता है कि लड़का गिरने वाला है. (Stunt Viral News)
देखें वीडियो-