Food Challenge Video : सबसे तीखे गोलगप्पे खाने का मिला चैलैंज, तो शख्स ने कर दिया कमाल, मिर्ची भरभर कर मिनटों में चट कर गया प्लेट, देखें विडियो...

Food Challenge Video: When given the challenge to eat the spiciest Golgappa, the person did an amazing job, filled the plate with chillies and licked it within minutes, watch the video... Food Challenge Video : सबसे तीखे गोलगप्पे खाने का मिला चैलैंज, तो शख्स ने कर दिया कमाल, मिर्ची भरभर कर मिनटों में चट कर गया प्लेट, देखें विडियो...

Food Challenge Video : सबसे तीखे गोलगप्पे खाने का मिला चैलैंज, तो शख्स ने कर दिया कमाल, मिर्ची भरभर कर मिनटों में चट कर गया प्लेट, देखें विडियो...
Food Challenge Video : सबसे तीखे गोलगप्पे खाने का मिला चैलैंज, तो शख्स ने कर दिया कमाल, मिर्ची भरभर कर मिनटों में चट कर गया प्लेट, देखें विडियो...

Food Challenge Video :

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर कभी फनी वीडियो तो कभी डांस वीडियो या फिर फूड से जुड़े वीडियो आए दिन सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं. अभी फूड से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स गोलगप्पों से भरी पूरी प्लेट लेकर बैठा है. इतना ही नहीं उसने हर गोलगप्पे में तीन हरी मिर्च खोंस रखी थी. फिर देखते ही देखते शख्स ने पूरी प्लेट खाली कर दी. आपने अभी एक तक एक से बढ़कर एक खाने वाले वीडियो देखे होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इसमें देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं नहीं दिखता है. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Food Challenge Video)

तीखे गोलगप्पे खाने लगा शख्स

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि शख्स ने किसी से तीखे गोलगप्पों को खाने का चैलेंज लगा रखा है. फिर क्या था उसने देखते ही देखते टेबल पर गोलगप्पों को फोड़कर रख दिया. उसने और तीखा बनाने के लिए हर गोलगप्पे में तीन हरी मिर्च रख ली. साथ ही पानी की जगह तीखी चटनी बनाकर ले आया. अब वो आराम से चैलेंज को पूरा करने के लिए बैठ गया. सबको यहीं लग रहा था कि शख्स इतने तीखे गोलगप्पे कैसे खाएगा. लेकिन उसने एक के बाद एक करके पूरी प्लेट चट कर दी. मालूम होता है कि उसने चैलेंज भी पूरा कर लिया होगा. (Food Challenge Video)

देखें वीडियो-