Beating Viral News : बीटेक छात्र को लड़को ने घेरकर जमकर पीटा, रॉड और बेसबॉल बैट से भी मारा, यहाँ देखें खौफनाक नज़ारा...
Beating Viral News: A B.Tech student was surrounded and beaten fiercely by boys, he was also beaten with rods and baseball bats, see the horrifying scene here... Beating Viral News : बीटेक छात्र को लड़को ने घेरकर जमकर पीटा, रॉड और बेसबॉल बैट से भी मारा, यहाँ देखें खौफनाक नज़ारा...




Beating Viral News :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र को कई लड़के मिलकर पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में गुरुवार शाम बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र पर उसी के साथ पढ़ने वाले आधा दर्जन छात्रों ने हमला बोल दिया. छात्रों ने पीड़ित को लोहे की रॉड और बेसबॉल बैट से जमकर पीटा. मारपीट के दौरान पीड़ित छात्र के नाक की हड्डी टूट गई. पीड़ित छात्र के पिता का आरोप है कि आरोपी छात्र आए दिन दबंगई दिखाकर कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट करते रहते हैं. उन्होंने मामले की शिकायत थाना नॉलेज पार्क पुलिस से की है. (Beating Viral News)
छात्र को जमकर पीटा
पुलिस के मुताबिक हरेंद्र परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर गांव में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा उदय जीएनआईओटी कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र है. इन दिनों उसकी परीक्षा चल रही है. गुरुवार शाम करीब 4 बजे उदय परीक्षा देकर कॉलेज से घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान कॉलेज में ही पढ़ने वाले आदित्य शर्मा, हर्ष, अभिजीत, नीलेश, अतुल, आर्यन और ध्रुव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उदय पर हमला कर दिया. (Beating Viral News)
वीडियो एक्स पर-
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क में जीएनआईओटी के एक छात्र को 10 से अधिक युवकों ने बुरी तरह पीटा। @noidapolice @Uppolice #noida pic.twitter.com/5ufAROGCiN
— Jyoti Karki (@Jyoti_karki_) February 23, 2024