Funny Viral News: किचन में खाना बना रही थी बहू, तभी हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें विडियो...
Funny Viral News: Daughter-in-law was cooking in the kitchen, then something like this happened, you will laugh a lot after seeing the scene - watch video... Funny Viral News: किचन में खाना बना रही थी बहू, तभी हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें विडियो...




Funny Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. फिलहाल एक नई नवेली दुल्हन का वीडियो सामने आया है. उसे पहली बार में खाना बनाने के लिए कहा गया है. लेकिन किचन में जो कुछ हुआ बेचारी की सांसें अटक गईं. वीडियो देखकर हंसी भी आएगी और साथ ही कुछ नजारे चौंकाएंगे भी. इस पर नेटिजन्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. (Funny Viral News)
किचन में कर दिया धमाका
मालूम होता है कि सास के कहने पर बहू खाना बनाने किचन में गई हुई है. उसके तरीके को देख साफ पता चलता है कि उसने कभी खाना नहीं बनाया. मगर खुशी-खुशी वो फिर भी खाना बनाने के लिए राजी हो गई. उसने चूल्हे पर कड़ाही चढ़ाई और आलू की सब्जी बनाने लगी. लेकिन देखते ही देखते कड़ाही में धमाका शुरू हो गया. नई बहू को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि वो किचन को बचाए या खुद को. लगातार धमाकों से दहली बहू ने सिर पर बाइक का हेलमेट लगा लिया मगर फिर भी वो कड़ाही में उठ रहे धमाकों को रोक नहीं पाई. अंत में जैसे-तैसे उसने जली हुई सब्जी को सिंक में उतारा और गहरी सांस लेने लग गई. (Funny Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को-