Man Bike Riding Video: एक बाइक पर 6 बच्चे, 2 कुत्ते और मुर्गियां भी लेकर जाता दिखा शख्स, Video देख हैरान हुई पब्लिक- देखे ये वायरल वीडियो....
Man Bike Riding Video: The person was seen carrying 6 children, 2 dogs and chickens on a bike, the public was surprised to see the video - watch this viral video.... Man Bike Riding Video: एक बाइक पर 6 बच्चे, 2 कुत्ते और मुर्गियां भी लेकर जाता दिखा शख्स, Video देख हैरान हुई पब्लिक- देखे ये वायरल वीडियो....




Whole Family with Pets in Single Bike:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो हमें देखकर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ वीडियो देखकर रुकना ही पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक पर इतने लोग सवाल दिख रहे हैं कि आप गिनती करते-करते थक जाएंगे और सोचने लगेंगे कि आखिर ये बैठे किस तरह होंगे.
इंटरनेट सड़कों पर देखे जा सकने वाले सभी विचित्र सामानों का सबसे बड़ा संग्रह है. जिसमें कुत्तों की सवारी से लेकर जुगाड़ से बने वाहनों को चलाने वाले लोगों के वीडियो सबकुछ हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें बाइक की सवारी करने वाले एक शख्स को दिखाया गया है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स बाइक चला रहा है. लेकिन वह अकेला नहीं है. बाइक पर बच्चों सहित 6 और लोग देखे जा सकते हैं. अगर आपको लगता है कि बस इतना ही, तो हम आपको बता दें कि बाइक पर सवार लोगों में दो कुत्ते और दो मुर्गियां भी थीं.
देखें Video: