Husband Wife Viral News : 'हस्बैंड ऑफ द ईयर'! कभी नहीं देखा पति-पत्नी का ऐसा मजेदार विडियो, नज़ारा देख पेट पकड़कर हसेंगे आप...
Husband Wife Viral News: 'Husband of the Year'! Never seen such a funny video of husband and wife, you will laugh heartily after seeing the scene... Husband Wife Viral News : 'हस्बैंड ऑफ द ईयर'! कभी नहीं देखा पति-पत्नी का ऐसा मजेदार विडियो, नज़ारा देख पेट पकड़कर हसेंगे आप...




Husband Wife Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक पति-पत्नी से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद लोगों ने पति को मजाकिया अंदाज में ‘हस्बैंड ऑफ द ईयर’ का ही अवॉर्ड दे दिया है. दरअसल, इस वीडियो में पति-पत्नी कहीं घूमने के लिए जाते नजर आते हैं, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि पति को कन्फ्यूजन हो जाती है और वो पत्नी को छोड़कर ही चला जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आगे-आगे चल रहा शख्स कार का दरवाजा खोलता है और अंदर बैठ जाता है. (Husband Wife Viral News)
इसके बाद बच्चे को लेकर आ रही पत्नी भी कार का दरवाजा खोलती है, लेकिन फिर उसे बंद कर देती है, क्योंकि उसे दूसरी तरफ से जाकर बैठना होता है. अब जैसे ही वो दरवाजा बंद करती है, पति को लगता है कि वो तो बैठ गई और वो बिना देखे ही कार आगे बढ़ा देता है और मजे से अपने रास्ते चलते चला जाता है. उसे पता ही नहीं चलता कि पत्नी अंदर बैठी ही नहीं है. (Husband Wife Viral News)
देखिए पति-पत्नी का ये मजेदार वीडियो-
The husband of the year!pic.twitter.com/owyGhfmRnY
— Figen (@TheFigen_) January 30, 2024